आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मार्च 2013

तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक..

तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक..
मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक,

लोबान का सौंधापन, चंदन की महक में है..
मंदिर का तरन्नुम है, मस्जिद की अज़ानों तक,

इक ऐसी अदालत है, जो रूह परखती है..
महदूद नहीं रहती वो सिर्फ़ बयानों तक,

हर वक़्त फ़िजाओं में, महसूस करोगे तुम..
मैं प्यार की ख़ुशबू हूँ, महकूंगा ज़मानों तक..!!

(आलोक श्रीवास्तव)

याद की लम्बी गली

अंजू शर्मा
याद की लम्बी गली
आज फिर हुई रोशन,
आज फिर कोई
भूला नाम याद आया है,
आज फिर दिल पे हुई है
मीठी-सी दस्तक,
आज फिर नींद में
गुज़रा हुआ ख़्वाब आया है ................

या रब तू मेरे दिल को कोई तकलीफ न देना

या रब
तू मेरे दिल को
कोई तकलीफ न देना
क्यूंकि
इस दिल में
मेने उन्हें बसा रखा है .......
या रब
मेरी आँखों को
कोई तकलीफ न देना
क्यूंकि
इन आँखों में
मेने उन्हें बसा रखा है
या रब
तू मेरी साँसों को
कोई तकलीफ न देना
क्यूंकि
इन साँसों में
मेने उन्हें बसा रखा है ..
या रब
तू मेरे दिमाग को
कोई तकलीफ न देना
क्यूंकि
इस दिमाग में
मेने उन्हें बसा रखा है ..
या रब
तू मोत भी दे
मुझे अगर
मेरे जिस्म के
इन हिस्सों को
सलामत रखना
क्यूंकि
जिस्म के इन हिस्सों में
मेने उन्हें बसा रखा है
....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दिये हैं जिसने कई घाव दिले नाजुक पर

Atul Kanakk
दिये हैं जिसने कई घाव दिले नाजुक पर
उसी के सामने ये दर्द भी रोकर देखें/
तेरा निज़ाम है- ठुकरा दे मेरी हस्ती को,
भला क्या रंग दिखाती है ये ठोकर- देखें।।

वोह कहती है में खुबसूरत हूँ

वोह कहती है
में खुबसूरत हूँ
जवाब में
हम कहते है
वोह खुबसूरत नहीं ....
क्योंकि
खुबुस्रत तो वोह है
जिसके लियें
चाहत हो
जिसके धड़कन हो
जिसके लियें बेचेनी हो
जिसके लियें इन्तिज़ार हो
जिसके लियें दिल बेकरार हो
सिर्फ और सिर्फ
रंग गोरा हो
बढ़े नयन खुबसूरत चेहरा हो
बल हो लम्बे
जिस्म इकहरा हो
अगर कोई उसे न चाहे
कोई न हो उसके लियें बेकरार
कोई न करे उसका इन्तिज़ार
तो यह खूबसूरती नहीं
बस अभिशाप है अभिशाप है ...

जब दिल ने दिल की सूनी आवाज

DrArvind Mishra
अब एक अच्छी सी कविता पढ़िए -
खामोशी
आँखों ने आँखों से
कह दिया सब कुछ
मगर जुबान खामोश रही

जब दिल ने
दिल की सूनी आवाज
धड़कन खामोश रही

तुम्हारे प्यार की
खुशबू से तृप्त
उठती गिरती साँसे देख
पलकें खामोश रहीं
-सुनीता सानू

निर्भया' की बहादुरी पर फ़िदा हुआ दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश: करेगा सम्मान!



वॉशिंगटन/दिल्ली. दिल्ली दुष्कर्म पीडि़त मेडिकल छात्रा को 'इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा 8 मार्च (महिला दिवस) को छात्रा को सम्मानित करेंगी।
यह अवॉर्ड दुनिया की 10 महिलाओं को दिया जाएगा। दिल्ली दुष्कर्म पीडि़त छात्रा भी उनमें से एक है। 16 दिसंबर को दुष्कर्म का शिकार हुई छात्रा की 29 दिसंबर को सिंगापुर में मौत हो गई थी। पीडि़त छात्रा के घरवालों ने सम्मान दिए जाने के फैसले पर खुशी जताई है। भाई ने कहा कि वह वास्तव में इसकी हकदार थी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले अमेरिकी दूतावास से इस संबंध में फोन आया था।
पुरस्कार की घोषणा करते वक्त अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने छात्रा को भारत की लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उसके साहस और समर्थन में उठे आंदोलन ने भारत सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कठोर कदम उठाने को मजबूर किया। पुरस्कार की घोषणा में भारतीय कानून के मद्देनजर छात्रा का नाम और उसकी तस्वीर नहीं बताई गई है।
चुनी जाती है दस महिलाएं :
यह सम्मान विश्वभर की ऐसी महिलाओं को दिया जाता है जो अपनी जान पर खेल कर भी महिला अधिकारों की रक्षा करती हैं। 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी। अब तक 45 देशों की 67 महिलाओं को सम्मानित किया जा चुका है।
अमेरिका का विदेश विभाग हर साल दस महिलाओं को चुनाव करता है। इस बार भारतीय छात्रा के अलावा तिब्बत की ब्लॉगर त्सेरिंग वोएसर, रूसी पत्रकार एलीना मिलाशिना, सीरियाई मानवाधिकार कार्यकर्ता रजान जेतुना, मिस्र की शमीरा इब्राहिम भी शामिल हैं।

गैंगरेप : ड्राफ्ट्समैन और तीन पुलिसकर्मियों ने दी गवाही
16 दिसंबर को वसंत विहार में चलती बस में पैरामेडिकल छात्रा से गैंगरेप की घटना का साइट मैप तैयार करने वाले ड्राफ्ट्समैन ने मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में अभियोजन के गवाह के तौर पर गवाही दी। अपराध स्थल का विस्तृत रेखाचित्र तैयार करने के लिए ड्राफ्ट्समैन ने छात्रा के मित्र और अपराध के अकेले चश्मदीद गवाह से बात की थी।
मामले में अभियोजन का वह 40वां गवाह है जिसने एएसजे योगेश खन्ना की अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। ड्राफ्ट्समैन के अलावा दिल्ली पुलिस के तीन अधिकारियों ने भी मंगलवार को अभियोजन के गवाहों के तौर पर अपनी गवाही दर्ज कराई।
इन तीनों ने मामले में सबूत एकत्र किए थे। चारों गवाहों से मामले में पांच वयस्क आरोपियों के वकील ने जिरह की। छठा आरोपी नाबालिग है और उसके खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में कार्यवाही की जा रही है।

डीएसपी मर्डर केसः बॉडी से 'गायब' हुई दो गोलियां?

लखनऊ. तो क्‍या प्रतापगढ़ के कुंडा में सीओ जिया उल हक की हत्‍या मामले की जांच सीबीआई के हाथ में आने से पहले लीपापोती शुरू चुकी है? मंगलवार को सीओ के शव की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद सत्‍ता के गलियारे में ये कयासबाजी लगने लगी है। दरअसल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अरुण कुमार के अनुसार पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में सीओ के शरीर पर सिर्फ एक गोली लगने की पुष्टि हुई है। बाकी शरीर पर गोली लगने के कोई साक्ष्‍य नहीं मिले हैं। 
 
वहीं सीओ की हत्‍या के बाद उनकी पत्‍नी परवीन ने पहले ही यूपी पुलिस पर आरोप लगाया था कि अधिकारी को पहले जमकर मारा पीटा जाता है और फि‍र सटाकर तीन गोली मार दी जाती है। उनके गनर, या अन्‍य साथियों को कुछ नहीं होता। पुलिस मामले में मिली हुई है।
 
यही नहीं परवीन ने पोस्‍टमॉर्टम पर भी सवाल खड़े किए थे कि सब मिले हुए हैं, जाने कौन सी रिपोर्ट बनाई जा रही है। घटना के कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों का भी दावा है कि डीएसपी के शरीर में तीन जगह गोलियों के निशान थे। एक तरफ परवीन का ये कहना कि सीओ जिया उल हक को तीन गोलियां लगीं और अब पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आना कि सीओ को सिर्फ एक ही गोली लगी, मामले को नया मोड़ देता दिख रहा है।
 

कुरान का सन्देश

पीएम पद के लिए राजनीति नहीं करताः राहुल गांधी


नई दिल्‍ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम पद उनकी प्राथमिकता नहीं है। राहुल गांधी ने कांग्रेसी सांसदों से कहा है कि पार्टी में हाई कमान कल्चर जल्द खत्म होना चाहिए। पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह दूरगामी राजनीति में भरोसा करते हैं। पार्टी को मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता है। वे लोगों से मिलना और पार्टी के लिए काम करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम बनने के सवाल से मुझे तकलीफ होती है। 
 
 
वहीं भारतीय मूल के तीन प्रोफेसरों के विरोध के चलते व्हार्टन ने 23 मार्च को होने वाले व्हार्टन इंडिया इकॉनॉमिक फोरम (डब्ल्यूआईईएफ) में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को निरस्त किया है। जिस दिन मोदी का कार्यक्रम निरस्‍त किया गया, उसके दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को न्‍यौता भेजा गया था। लेकिन गांधी ने इसमें शिरकत करने से मना कर दिया। हालांकि अरविदं केजरीवाल ने यह न्‍यौता स्‍वीकार कर लिया है। 
 
 
सूत्रों के मुताबिक फिलाडेल्फिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वैनिया में कार्यरत भारतीय मूल के तीन प्रोफेसर टूर्जो घोष, एनिया लूम्बा और सुवीर कौर ने बीते गुरुवार को व्हार्टन को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने डब्ल्यूआईईएफ में नरेंद्र मोदी के व्याख्यान का कड़े शब्दों में विरोध किया था। उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा था, 'यह वही राजनेता हैं जिन्हें अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने 18 मार्च, 2005 को राजनयिक वीजा देने से इंकार कर दिया था। तर्क दिया गया था कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन दंगो को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया जिनमें गुजरात के मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया था।'
 
प्रोफेसरों ने पत्र के साथ एक दस्तावेज भी भेजे थे जिसपर मोदी के विरोध में 250 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। 

तेरे ग़म को जाँ की तलाश थी, तेरे जाँ-निसार चले गये

तेरे ग़म को जाँ की तलाश थी, तेरे जाँ-निसार चले गये
तेरी रह में करते थे सर तलब, सरे-रहगुज़ार चले गये

तेरी कज-अदाई से हार के शब-ए-इंतज़ार चली गयी
मेरे ज़ब्त-ए-हाल से रूठकर मेरे ग़मगुसार चले गये

न सवाल-ए-वस्ल न अर्ज़-ए-ग़म, न हिकायतें न शिकायतें
तेरे अहद में दिल-ए-ज़ार के सभी इख्तियार चले गये

ये हमीं थे जिनके लिबास पर सर-ए-रू सियाही लिखी गयी
यही दाग़ थे जो सजा के हम सर-ए-बज़्म-ए-यार चले गये

न रहा जुनून-ए-रुख़-ए-वफा, ये रसन ये दार करोगे क्या
जिन्हें ज़ुर्म-ए-इश्क़ पे नाज़ था वो गुनाहगार चले गये

भाई उर्दू पेरा टीचरों तुम्हे पुरे साल ठेंगे और धोखे के सिवा कुछ न मिला

भाई उर्दू पेरा टीचरों तुम्हे पुरे साल ठेंगे और धोखे के सिवा कुछ न मिला मदरसों और मदरसा बोर्ड में क्या क्या घोटाले हुए सब तुम्हे पता है लेकिन तुम सब खामोश रहे इतना ही नहीं राजस्थान सरकार ने बढ़ी उदार बनकर राजस्थान की मदरसा शिक्षा को दो हजार पेराटिचर्स की पोस्टें स्वीक्रत की थी और एक हजार पहले से खाली पोस्टें थीं इस तरह से राजस्थान के मदरसों में वर्ष 2012 के स्वीक्रत बजट के तहत तीन हजार पैरा टीचर्स को नोकरी मिल सकती थी लेकिन जनाब आप लोगों की लापरवाही से यह तीन हजार पोस्टें पुरे साल नहीं भरी गयीं और अब यह बजट बिना इस्तेमाल के खाते में खत्म हो गया है इस तरह से राजस्थान के मुसलामनों का नुकसान हो गया है ...कोंग्रेस तो इस मामले को उठाती नहीं और भाजपा विपक्ष में रहकर इस समस्या को लेकर कोई प्रदर्शन विधानसभा में कोई जवाब तलब नहीं करना चाहती पहले पुरानी बजट की स्वीक्रत पोस्टें तो ले लो और इस लापरवाही के लियें ज़िम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ तो कार्यवाही करवा लो ..मदरसों में पेराटिचर्स की नियुक्ति में जो घोटाला हुआ उसके आरोपियों को तो सज़ा दिलवा दो फिर आगे की बात करना ..वेसे सरकार तो बजट ही दे सकती है घोषणा कर सकती है इसे पूरी तो आपके कुर्सी पर बेठे नेता ही करवाते है जो चमचे और चापलूस होने से आप लुटे हो बर्बाद होते हो और आप इन कुर्सी पर बेठे लोगों के चमचे होने से सधी बात सच्ची बात नहीं बोलते कुर्सी पर बेठे लोगों के पुतले नहीं जलाते उनका घेराव नहीं करते उनके निकम्मेपन पर उनसे इस्तीफा नहीं मांगते वाह भाई वाह .........

यह कमबख्त मेरा जिस्म मेरे जिस्म के यह आजा

यह कमबख्त मेरा जिस्म
मेरे जिस्म के यह आजा
मुझ से तेरी तरह ही बेवफाई करते है ..
मेरे जिस्म और मेरे जिस्म के हर अंग हर आजा को पता है
हां पता है के तुम्हे मुझ से नफरत है
फिर भी यह बदन यह अंग अंग
तुझ से नफरत करने की जगह
कमबख्त न जाने क्यूँ तुझसे हाँ तुझसे प्यार करते है
मेरे जिसम में मेरे सीने में
जो दिल धड़कता है कम्भख्त बेवफा है
सिर्फ और सिर्फ तेरे लियें धडकता है
मेरी आँखें कमबख्त तुझे सिर्फ तुझे देखें के लियें तरसती है
मेरा दिमाग सिर्फ और सिर्फ तेरे बारे में सोचता है
मेरे पैर सिर्फ और सिर्फ तुझ तक पहुंचने के लियें तड़पते है
मेरी उंगलियाँ कमबख्त तेरे गेसू सुलझाने के लियें तरसती है
इसे कहते है बेवफा से प्यार
कमबख्त नफरत करने वालों के लियें तड़पते है
नफरत करने वालों के लियें तरसते है
या खुदा यह क्या अज़ाब है यह क्या अज़ाब है .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...