आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मार्च 2013

भाई उर्दू पेरा टीचरों तुम्हे पुरे साल ठेंगे और धोखे के सिवा कुछ न मिला

भाई उर्दू पेरा टीचरों तुम्हे पुरे साल ठेंगे और धोखे के सिवा कुछ न मिला मदरसों और मदरसा बोर्ड में क्या क्या घोटाले हुए सब तुम्हे पता है लेकिन तुम सब खामोश रहे इतना ही नहीं राजस्थान सरकार ने बढ़ी उदार बनकर राजस्थान की मदरसा शिक्षा को दो हजार पेराटिचर्स की पोस्टें स्वीक्रत की थी और एक हजार पहले से खाली पोस्टें थीं इस तरह से राजस्थान के मदरसों में वर्ष 2012 के स्वीक्रत बजट के तहत तीन हजार पैरा टीचर्स को नोकरी मिल सकती थी लेकिन जनाब आप लोगों की लापरवाही से यह तीन हजार पोस्टें पुरे साल नहीं भरी गयीं और अब यह बजट बिना इस्तेमाल के खाते में खत्म हो गया है इस तरह से राजस्थान के मुसलामनों का नुकसान हो गया है ...कोंग्रेस तो इस मामले को उठाती नहीं और भाजपा विपक्ष में रहकर इस समस्या को लेकर कोई प्रदर्शन विधानसभा में कोई जवाब तलब नहीं करना चाहती पहले पुरानी बजट की स्वीक्रत पोस्टें तो ले लो और इस लापरवाही के लियें ज़िम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ तो कार्यवाही करवा लो ..मदरसों में पेराटिचर्स की नियुक्ति में जो घोटाला हुआ उसके आरोपियों को तो सज़ा दिलवा दो फिर आगे की बात करना ..वेसे सरकार तो बजट ही दे सकती है घोषणा कर सकती है इसे पूरी तो आपके कुर्सी पर बेठे नेता ही करवाते है जो चमचे और चापलूस होने से आप लुटे हो बर्बाद होते हो और आप इन कुर्सी पर बेठे लोगों के चमचे होने से सधी बात सच्ची बात नहीं बोलते कुर्सी पर बेठे लोगों के पुतले नहीं जलाते उनका घेराव नहीं करते उनके निकम्मेपन पर उनसे इस्तीफा नहीं मांगते वाह भाई वाह .........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...