आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2015

10 साल छोटे प्रेमी से शादी करना चाहती थी, मायके-ससुरालवालों ने दोनों को मारा

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को सिरसा नहर से लाशें निकालीं।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को सिरसा नहर से लाशें निकालीं।
पानीपत/फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में 32 साल की शादीशुदा महिला और उसके 22 साल के प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, महिला की ससुराल और मायके वालों ने कबूला है कि उन्होंने मिलकर दोनों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला। इसके बाद लाशों को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को लाशें बरामद कर लीं।
शादी करने वाले थे
मामला फतेहाबाद के जांडला कलां गांव का है। मृत युवक विश्वजीत की मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों 11 जुलाई को शादी करने वाले थे।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि विश्वजीत के गांव की ही एक महिला से रिश्ते थे। मई में महिला अपनी ससुराल से गायब हो गई थी। इसके बाद महिला के घरवालों ने विश्वजीत के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज करवाया था। 2 जून, 2015 को पुलिस ने विश्वजीत और महिला को हैदराबाद में पकड़ा। हालांकि, कोर्ट में महिला ने कहा कि वह अपनी मर्जी से हैदराबाद घूमने गई थी। महिला ने ससुराल जाने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने महिला को करनाल स्थित नारी निकेतन भेज दिया।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक, महिला को नारी निकेतन भेजने के बाद ही विश्वजीत गायब हो गया। जांच में जुटी पुलिस जब नारी निकेतन पहुंची तो महिला भी गायब थी। पुलिस को पता चला कि महिला को उसके मायके वाले घर ले गए हैं। महिला के मायकेवालों ने कहा कि उसे ससुराल भेज दिया गया है। उधर, महिला ससुराल भी नहीं पहुंची। पुलिस ने ससुराल व मायके, दोनों पक्ष के लोगों पर दबाव बनाया तो सारा मामला सामने आया। ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने मिलकर महिला और विश्वजीत को पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया और शवों को कपड़ों में बांधकर फेंक दिया।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा-गीता धार्मिक किताब नहीं, जिंदगी का विज्ञान है

फाइल फोटो- रामबिलास शर्मा।
फाइल फोटो- रामबिलास शर्मा।
नई दिल्ली. हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि गीता धार्मिक किताब नहीं है। उनके मुताबिक गीता जिंदगी का विज्ञान है। शर्मा ने दावा किया कि 21 जून को विश्व योग दिवस में शामिल होने वाले दुनिया के 192 देशों में से 47 मुस्लिम देश थे। उन्होंने कहा कि देवबंद और दूसरे तमाम मुस्लिम संस्थान भी यह कह चुके हैं कि गीता धार्मिक किताब नहीं है बल्कि यह ज्ञान, विज्ञान से जुड़ी परेशानियों का हल देती है। उन्होंने कहा कि गीता जीवन है जीवन का सार है। इसे किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। मंत्री के मुताबिक गीता भगवान कृष्ण और अर्जुन के बीच हुई बातचीत का सार है। रामबिलास शर्मा बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में बोल रहे थे।
हरियाणा में कोर्स में शामिल करने की तैयारी
भगवद्गीता को हरियाणा में कोर्स में शामिल किए जाने का विरोध करने वालों को नसीहत देते हुए शित्रा मंत्री ने बुधवार को कहा कि यह धार्मिक शिक्षा नहीं बल्कि स्टूडेंट्स को नैतिक शिक्षा देती है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार जल्द ही गीता को कोर्स में शामिल करने की तैयारी कर रही है।
'गीता पढ़ाना शिक्षा का भगवाकरण नहीं'
शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि स्कूलों में गीता पढ़ाना शिक्षा का भगवाकरण नहीं है। उन्होंने कहा हमारे नालंदा और तक्षशिला जैसे शिक्षा संस्थान दुनियाभर में ज्ञान के बड़े केंद्र रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक दिन पहले ऋषिकेश में मिले जर्मनी के दो विद्वानों
ने उनसे कहा कि आप कोर्स में गीता को जरूर शामिल करें। शर्मा ने कहा कि जर्मन विद्वान मैक्समुलर भी हमारे वेदों का अध्यनन करते थे।
विपक्ष जता रहा है विरोध
हरियाणा में विपक्षी पार्टियां मनोहरलाल खट्टर की सरकार पर राज्य में शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगा रही है।

नक्‍सलियों ने मारे 4 जवान, सड़क पर घंटों पड़ी रहीं लाशें, पास मंडराते रहे कुत्‍ते

नक्‍सलियों ने जवानों को मार कर उनकी लाशें सड़क पर रख दीं। वहां कुत्‍ते मंडराते रहे (ऊपर)।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उन चार पुलिसवालों की हत्या कर दी, जिन्हें सोमवार रात अगवा किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर इन जवानों को मारा और शव सड़क पर बिछा दिए। इनकी लाशें कई घंटे तक सड़क पर यूं ही पड़ी रहीं। लाशों के पास कुत्‍ते मंडराते रहे।
पुलिसवालों के शव बुधवार सुबह बीजापुर के कुटरू में मिले। सुबह छह बजे के करीब ही इसकी जानकारी आम हो गई थी, लेकिन शवों तक पहुंचने में पुलिस को करीब तीन घंटे लग गए। इस दौरान कुत्‍ते शवों के आसपास मंडराते दिखे।
मारे गए जवानों के नाम जयदेव यादव, मंगल सोढ़ी, राजू तेला और रामा मज्जी हैं। लाशें मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम हत्यारों की तलाश में जुट गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे नक्सलियों की घिनौनी करतूत करार दिया है।
पर्चे फेंके
लाशों के पास फेंके गए पर्चे में लिखा गया है कि कॉन्स्टेबल बनने के बाद चारों जवान गांववालों पर अत्याचार करते थे, बच्चियों से छेड़छाड़ करते थे और नक्सली विरोधी अभियानों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। पर्चे में नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि पुलिस बनकर ग्रामीणों पर अत्याचार करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। नक्सलियों ने गांववालों से सलवा जुडूम और ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध करने की अपील की है।
क्या था मामला?
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सतनापल्ली इलाके से बीते सोमवार चार पुलिसवालों को अगवा कर लिया था। ये जवान बीजापुर से कुटरू कस्बे तक जा रहे थे। दो जवान बस में सवार थे, जबकि दो मोटरसाइकिल पर थे। नक्सलियों ने उन्हें सकनापल्ली गांव के नजदीक घने जंगल वाले इलाके में रोक लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिसवालों को बचाने की कोशिश भी की थी। लेकिन नक्सलियों ने उन्हें डरा-धमका कर भगा दिया।
एसपीओ से कॉन्स्टेबल बने थे
मारे गए पुलिसवाले एसपीओ से सहायक कॉन्स्टेबल बने थे। एसपीओ का मतलब है स्पेशल पुलिस अफसर। इन्हें कोया कमांडो भी कहा जाता है। नक्सलियों से निपटने के लिए सरकार आदिवासियों में से युवकों को चुनकर एसपीओ बनाती है। सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2011 के अपने एक आदेश में छत्तीसगढ़ सरकार से एसपीओ की व्यवस्था खत्म करने को कहा था। बहरहाल, सरकार नया कानून ले आई और सारे एसपीओ को सहायक कॉन्स्टेबल बना दिया गया।
नक्सलियों के टारेगेट पर होते हैं ऐसे कॉन्स्टेबल
एसपीओ से जो सहायक कॉन्स्टेबल बनाए गए हैं, वे हमेशा नक्सलियों के टारगेट पर रहते हैं। समय-समय पर यह मुद्दा उठता रहा है कि इन्हें पुलिस डिपार्टमेंट काफी कम सुरक्षा मुहैया कराता है।

पंजाब: घर में खून से सनी मिली लड़की की लाश, थोड़ी दूर पर मरा पाया गया लड़का

फाइल फोटो: अमरजीत सिंह और मनदीप कौर।
फाइल फोटो: अमरजीत सिंह और मनदीप कौर।
बटाला (पंजाब). बटाला जिले के कोटली वीरा गांव में मंगलवार देर रात एक लड़की मनदीप कौर गौरां की लाश उसके घर में खून से लथपथ मिली और पड़ोस में रहने वाले एक लड़के अमरजीत की लाश थोड़ी दूर पेड़ पर लटकी पाई गई। बताया जाता है कि दोनों में प्रेम संबंध थे। शक जताया जा रहा है कि लड़की की हत्या की गई और लड़के ने आत्महत्या कर ली। मरने वाली लड़की के भाई बलजीत सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ लड़की की हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है।
कमरे में खून से लथपथ मिली मनदीप कौर की लाश
मौके पर पहुंचे एसएसपी बटाला इंद्रबीर सिंह के मुताबिक मनदीप कौर गौरां (22) का भाई बलजीत सिंह एंबुलेंस की डायल-108 सर्विस में ही नौकरी करता है। बलजीत ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात उसकी बहन, ममेरे भाई और माता-पिता के साथ आंगन में सोई हुई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे खेतों में सिंचाई के लिए चला गया। इसके बाद रात करीब ढाई बजे लौटा तो उसने देखा कि घर का मेन गेट खुला था और गेट से सटे कमरे में मनदीप कौर की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जब सुबह पुलिस मनदीप कौर के घर जा रही थी तो रास्ते में एसएचओ सतपाल सिंह ने पेड़ से एक लड़के की लाश लटकी देखी। उसकी पहचान मनदीप कौर के पड़ोसी अमरजीत सिंह उर्फ अब्बू (23) के तौर पर हुई।
पुलिस से पता लगा कि अब्बू की लाश पेट पर मिली
पुलिस के अनुसार अब्बू के पिता रणधीर ने बताया कि उनका लड़का उनके साथ कमरे की छत पर सोया हुआ था। सुबह उन्होंने देखा कि अब्बू अपने बिस्तर पर नहीं था। बाद में पुलिस के आने पर पता चला कि उसकी लाश पेड़ पर मिली है।
अमरजीत दो महीने पहले ही जेल से हुआ था रिहा
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों परिवारों के बयान दर्ज कई पहलुओं पर जांच कर रही है। अमरजीत सिंह उर्फ अब्बू एक महिला के साथ संबंधों को लेकर रइया के नजदीक गांव ध्यानपुर में किए गए कत्ल के केस में दो महीने पहले अमृतसर जेल से रिहा हुआ था।

देशभर में दो रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्लीवालों को नहीं मिलेगा फायदा


देशभर में दो रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्लीवालों को नहीं मिलेगा फायदा
नई दिल्ली। देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये प्रति लीटर कम कर दिए गए हैं जिसमें लोकल टैक्स शामिल नहीं है। इस महीने में दूसरी बार दामों में कमी की गई है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू हो गई हैं। मगर दिल्ली के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल सकेगा। वैट रेट बढ़ने के कारण यहां दाम में कमी के बजाय पेट्रोल की कीमत करीब 28 पैसे बढ़ गई। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। इसी तरह, डीजल पर वैट 12.5 से बढ़ाकर 16.6 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे इसकी कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी का लाभ ही लोगों को मिल सकेगा। दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा वैट में की गई यह पहली वृद्धि है। वहीं,
1 जुलाई को भी घटे थे दाम
इससे पहले 1 जुलाई को पेट्रोल और डीजल दोनों के कीमतों में क्रमश: 31 पैसा और 71 पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई थी। जबकि 15 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 64 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी और डीजल में 1.35 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। वहीं 16 मई को पेट्रोलि‍यम कंपनि‍यों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 3.13 रुपए प्रति‍ लीटर और 2.71 रुपए प्रति‍ लीटर की बढ़ोत्‍तरी की थी।
पेट्रोल और डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर) इस प्रकार हैं :
पेट्रोल :
शहर पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 66.62 66.90
भोपाल 73.49 70.84
जयपुर 72.49 69.87
कोलकाता 74.09 71.57
मुंबई 74.52 71.97
चेन्नई 69.84
67.29
रांची 68.32 65.86
डीजल :
शहर पहले नई दर
दिल्ली 50.22 49.72
भोपाल 57.47 54.90
जयपुर 55.31 52.86
कोलकाता 54.75 52.75
मुंबई 57.64 55.15
चेन्नई 53.52 51.08
रांची 55.40 52.95

किसी भी धर्म मज़हब से बढ़कर मानवता ही होती है

धर्म ,,मज़हब ,,समाज ,,परवरिश सिर्फ एक बात सिखाती है जो है भाईचारा ,,सद्भावना और खासकर मानवता ,,किसी भी धर्म मज़हब से बढ़कर मानवता ही होती है ,,अपने धर्म की आस्था के साथ साथ दुसरो के धर्म के भी बेहतर नियमों की पालना बिना किसी दिखावे ,,बिना किसी ढिंढोरे ,,बिना किसी सियासत के अगर कोई करे तो इसे महानता कहते है ,,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ समाजसेविका बहन आशा मल्लाह और एडवोकेट रेखा देवी की जो सगी बहने है और खुद को बुलंद कर अपनी महनत लगन ,,ईमानदारी से खुद को स्थापित कर साबित करने में कामयाब हुई है ,,,,,,,,,कोटा में समाज सेवा लेखन के साथ साथ अपने व्यवसाय की ज़िम्मेदारी निभाकर बहन रेखा को वकील बनाने वाली आशा मल्लाह कहती है के कोई धर्म ,,कोई मज़हब लड़ाई झगड़े ,,नफरत नहीं सिखाता ,,त्याग समर्पण और भाईचारा हर मज़हब का पैगाम है वोह सभी धर्मों से प्रभावित है ,, आशा मल्लाह सतसिरी अकाल भी कहती है तो जीसस की मानवता की शिक्षा का मान भी रखती है वोह नवरात्रा भी पाबंदी से करती है तो पिछले कई सालों से निर्बाद्ध रूप से बिना किसी लालच के अपने व्यवसायिक कामकाज को संवर्द्धित करते हुए पुरे रोज़े रखती है ,,आशा मल्लाह पिछले पांच सालों से लगातार पुरे रोज़े रखती है नियत पढ़ती है ,,मुस्लिम रिवायत के तहत पाकीज़गी का पालन करती है और निर्धारित वक़्त अज़ान के बाद ही इस्लामिक दुआओ के साथ रोज़ा इफ्तार करती है ,,कल शबे क़द्र का महत्व बहन एडवोकेट रेखा देवी ने भी जाना और रोज़ा रखकर त्याग ,,समर्पण ,,,तपस्या ,,मानवता के इस संदेश को आगे बढ़ाया ,,,,,,,,,,,,आशा मल्लाह और रेखा देवी अपने धर्म मज़हब के सभी सिद्धांतो की पालना करते हुए दूसरे के मज़हब का कैसे सम्मान करे ,,दूसरे समाज को ऐसे आदर सम्मान दे मानवता के इस संदेश ,,इस फार्मूले को वोह खूब बेहतर जानते हुए कटटरपंथी मज़हब के ठेकेदारो को संदेश देती है के धर्म ,,मज़हब नफरत नहीं ,,त्याग ,,समर्पण ,, बलीदान ,,सेवा भाव सिखाता है ,,,,,,,,बहन आशा मल्लाह और रेखदेवी को सलाम ,,सेल्यूट ,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

यक़ीनन उन हरकतों ने मुझे शर्मसार किया है

दोस्तों खुसूसी इबादत की रात को मेरे समाज के गुमराह नौजवान घर से निकलकर इबादत छोड़कर जो हरकते करते देखे गए ,,यक़ीनन उन हरकतों ने मुझे शर्मसार किया है ,,सड़कों पर इन गुमराह नोजवानो की इन हरकतों से मेरा सर शर्म से झुका है और मुझे पुरे शहर के लोगों को इन गुमराह नोजवानो की वजह से जो तकलीफ पहुंची है जो परेशानी हुई है उसके लिए इन लोगों से माफ़ी मांगने में कोई शर्म महसूस नहीं होती ,,दोस्तों कल शबेक़द्र की रात थी ,,मस्जिदों में फिर मस्जिद के बाद घरो पर इबादत का फ़र्ज़ था ,,लेकिन कुछ गुमराह नौजवान ,,कुछ गुमराह लोगों के बहकावे में रहे क़ब्रिस्तान के सफर करते देखे गए ,,इतना था तब तक कोई बात नहीं लेकिन मेरे समाज के इन नोजवानो ने अपनी अपनी मोटर साइक्लोन के सालेंसर खोल दिए ,,मोटर साइकल के शोर शराबे के साथ सड़को पर ,,गलियों में ,चौराहों पर यह नौजवान ठहाकों के साथ मोटरसाइकिल रेसिंग करते देखे गए ,,,कोटा शहर की सड़कों पर इन नोजवानो का क़ब्ज़ा था ,,कुछ कारों में थे तो कुछ मोटरसाइकल ,,स्कूटर एक्टिवा पर थे ,,,,,,,,,,,जो शब क़द्र की हो ,,जिस शब में इबादत की क़द्र हो उस शब को ,,उस शब को मनाने के नाम पर इस तरह की धींगा मस्ती ,,इस्लाम की शक्ल ,,सूरत बिगाड़ देता है ,,,ताज्जुब इस बात पर है के सभी नोजवानो के वालिद वालदा हयात है उनकी मौजूदगी में उनकी सहमति से यह बिगड़े रईस अपने साथ मध्यमवर्गीय नोजवान दोस्तों को लेकर रात भर शोर शराबे में मुब्तिला रहे ,,एक तरफ तो वोह नौजवान थे जो अपने मुस्तक़बिल को लेकर चिंतित थे परेशान थे घरो में इबादत के बाद कोई ऐ आई पी एम टी की पढ़ाई पढ़ रहा था तो कोई दूसरे एक्ज़ाम की तय्यरियों में जुटा था दूसरे समाज के नौजवान भी अपने अपने भविष्य की तैयारियां कर रहे थे लेकिन मेरे छोटे भाई मेरे अपने नौजवान इस तरह से इबादत की क़द्र की जाने वाली शब पर अपना वक़्त यूँ ही धींगा मस्ती और शोर शराबे की शैतानियों में बर्बाद कर रहे थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,नौजवान कोन थे ,,किसके भाई ,,किसके बच्चे थे सभी जानते है लेकिन कुछ एक नोजवानो को छोड़कर अधिकतम नोजवानो का इस्लामिक लिबास उनकी पोल खोल रहा था ,,ऐसे नोजवानो के हमदर्दों ,,ऐसे नोजवानो के वालीदेन ,,बुज़ुर्गों से गुज़ारिश है के वोह अपने घर के बच्चे जो इबादत के नाम पर अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर थे उन्हें घर में बिठा कर नादिम करे ,,शर्मिंदा करे ,, समझाइश करे ताकि अगले साल इस दिन मस्जिदे आबाद रहे और सड़के सुनी नज़र आये वहां शोर शराबा बेहूदगी ना हो ,,,खुदा से दुआ है के खुदा इन गुमराह नोजवानो को राहे रास्त पर लाये ,,और यह नौजवान अपनी ज़िम्मेदारियों समझ कर देश ,,समाज ,,,परिवार के लिए कुछ ऐसा करने में जुट जाए जो मेरा सर जो आज इन नोजवानो की वजह से जो शर्म से झुका पढ़ा है वोह फख्र के साथ ऊंचा हो जाए ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...