आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2015

देशभर में दो रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्लीवालों को नहीं मिलेगा फायदा


देशभर में दो रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्लीवालों को नहीं मिलेगा फायदा
नई दिल्ली। देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये प्रति लीटर कम कर दिए गए हैं जिसमें लोकल टैक्स शामिल नहीं है। इस महीने में दूसरी बार दामों में कमी की गई है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू हो गई हैं। मगर दिल्ली के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल सकेगा। वैट रेट बढ़ने के कारण यहां दाम में कमी के बजाय पेट्रोल की कीमत करीब 28 पैसे बढ़ गई। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। इसी तरह, डीजल पर वैट 12.5 से बढ़ाकर 16.6 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे इसकी कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी का लाभ ही लोगों को मिल सकेगा। दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा वैट में की गई यह पहली वृद्धि है। वहीं,
1 जुलाई को भी घटे थे दाम
इससे पहले 1 जुलाई को पेट्रोल और डीजल दोनों के कीमतों में क्रमश: 31 पैसा और 71 पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई थी। जबकि 15 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 64 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी और डीजल में 1.35 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। वहीं 16 मई को पेट्रोलि‍यम कंपनि‍यों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 3.13 रुपए प्रति‍ लीटर और 2.71 रुपए प्रति‍ लीटर की बढ़ोत्‍तरी की थी।
पेट्रोल और डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर) इस प्रकार हैं :
पेट्रोल :
शहर पुराना रेट नया रेट
दिल्ली 66.62 66.90
भोपाल 73.49 70.84
जयपुर 72.49 69.87
कोलकाता 74.09 71.57
मुंबई 74.52 71.97
चेन्नई 69.84
67.29
रांची 68.32 65.86
डीजल :
शहर पहले नई दर
दिल्ली 50.22 49.72
भोपाल 57.47 54.90
जयपुर 55.31 52.86
कोलकाता 54.75 52.75
मुंबई 57.64 55.15
चेन्नई 53.52 51.08
रांची 55.40 52.95

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...