आज सुबह सवेरे
चिड़ियें चहकाती हें
हवाएं बर्फाती हें
हसीन वादियों में देखों
आज फिर उनकी याद सताती हे
आज सुबह सवेरे
फिर याद उनकी आती हे ,
वोह गर्म साँसें ,वोह नर्म होंट
वोह कटीली अदाएं ,
हम पर मर मिटने का उनका शोक
आज फिर देखों
याद उनकी आती हे
काश पहले की तरह
आज सुबह सवेरे
मुझे फिर वोह मिल जाएँ
आयें और सीने से मेरे
हमेशां की तरह लिपट जाएँ
बस आज सुबह सवेरे
याद उनकी फिर आती हे
जब वोह नहीं आते
तो दिल मेरा
सूरज की तरह
डूब जाता हे आँखें मेरी नम हो जाती हें
लेकिन ,
राज़ उनसे मेरे बिछड़ने का
ज़ाहिर ना हो लोगों पर
इसीलियें अपने आंसुओं को
हम लहू समझ कर पी जाते हें ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दिल की गहराई से लिखी गयी एक सुंदर रचना , बधाई
जवाब देंहटाएंवाह
जवाब देंहटाएंकुछ शीतल सी ताजगी का अहसास करा गई आपकी रचना।
जवाब देंहटाएं