तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
04 अगस्त 2010
सोहराबुद्दीन के बाद अब दारासिंह
राजस्थान में फर्जी मुठभेड़ मामले में सोहराबुद्दीन के बाद अब दारासिंह उर्फ़ दारिया की फर्जी मुठभेड़ का जिन भाजपा नेता और भाजपा नेताओं के चमचे पुलिस अधिकारियों को सताने लगा हे राजस्थान पुलिस फर्जी सोहराबुदीन मुठभेड़ में लोगों से रूपये लेकर सोहराबुद्दीन की हत्या करने के मामले में जेल में हें कुछ ऐसा ही मामला सी बी आई को जयपुर दारा सिंह मुठभेड़ में देखने को मिला हे वेसे अभी सी बी आई ने दारिया जहां का रहने वाला था और जहां जयपुर में उसकी मुटभेड हुई हे उन लोगों के ही ब्यान लिए हें और इन बयानों से कहीं ना कहीं डाल में काला नजर आ रहा हे सब जानते हें के इस मुठभेड़ के बाद जो अधिकारी या सी आई इसमें शामिल थे या गवाह थे उन्हें सरकार ने ख़ास जगह पर पोस्टिंग देकर और अतिरिक्त सुविधाएँ देकर नवाज़ा हे खेर राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री जी ने तो इस मामले में तो पहले ही जांच का आश्वासन दिया था वेसे राजनितिक ह्त्क्षेप के बाद लोगों को झुन्था फसाने की घटनाएँ तो आम हें लेकिन अब मुठभेड़ें राजस्थान पुलिस और खादी को दागदार कर रही हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)