विवाह वर्षगाँठ पर,बेटे बहू सहित नैत्रदान संकल्प
लव कुश कॉलोनी,बूँदी निवासी सुनीता जैन-प्रवीण जैन ने अपने विवाह की 33वीं वर्षगांठ पर नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा ।
सुनीता
जी काफी समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है,शहर व समाज के लोगों के
सुख-दुख में सदा साथ खड़ी रहने वाली सुनीता जी नैत्रदान के प्रति अपने विचार
बताते हुए कहती हैं कि,नैत्रदान का संकल्प मन-आत्मा को सुकून की अनुभूति
करवाता है। मेरा प्रयास रहेगा कि राजकीय कार्यों से संबंधित योजनाओं की
जानकारी देने के साथ साथ मैं,अब नैत्रदान की जानकारी भी घर-घर तक पहुँचा
सकूँ।
प्रवीण जी ने भी
नेत्रदान के कार्य को गति देने के लिए अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा
कि,शहर के काफी लोग उनसे मसाले खरीदने आते हैं,वह आने वाले हर ग्राहक को
अपना संकल्प पत्र का प्रशस्ति पत्र दिखाकर प्रेरित करेंगे।
पति-पत्नी
ने विवाह वर्षगांठ को यादगार बनाने के उद्देश्य से नेत्रदान का संकल्प
पत्र भरा,माता-पिता को संकल्प पत्र भरता हुआ देखकर,जयपुर जेनपैक्ट में
कार्य कर रहे,बेटे मोहित और बहू स्तुति ने भी नैत्रदान का संकल्प पत्र भरा।
संकल्प पत्र भरने के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन की ज्योति मित्र आशा
नुवाल ने सभी को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)