आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 फ़रवरी 2012

सलामत रहे जोड़ी तुम्हारी ..शादी की सालगिरह मुबारक हो जनाब


दोस्तों कहते है के १४ फरवरी प्रेम दिवस ..प्यार के इज़हार का दिन ..मोहब्बत का दिन होता है कुछ लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे के नाम से भी जानते है लेकिन इसी दिन हमारे टोंक के साले साहब साहिबजादे कमर खान का साहिबजादी वफरा खान के साथ अटूट बंधन बंधा था ..और अल्लाह के फ्ज्लों करम से यह बंधन अटूट ही बना रहेगा इंशा अल्लाह यह जोड़ी सलामत रहेगी ऐसी सभी की दुआएं है ..अपनी नेक हिदायतों से हमारी सलेज ने अपने शोहर को माशा अल्लाह ऐसी मुट्ठी में लिया है के हमारे साले साहब बीवी बोल तेरी मुट्ठी में तेरा गुलाम का नारा दे रहे हैं ..रिश्तेदारों को ही नहीं पुरे टोंक को ताज्जुब है के खतरनाक गुस्से का रोल करने वाले इस हीरों का गुस्सा कहाँ गया यह खुद पत्थर से हिरा केसे बन गया लेकिन सभी जानते है के पर्दे के पीछे कोई हजारा दुआ है ..लेकिन सच तो यह है के नेक अमली और प्यार से सब कुछ बदला जा सकता है और यह जादू हमारी सलेज ने कर दिखाया है आज इनकी शादी की सालगिरह है अल्लाह इनकी हर दिली ख्वाहिश पूरी करे ..इनके हर ख्वाव पुरे हों .इनके प्यार का बंधन और अटूट बना रहे ..यह ऐसे ही सभी की आँखों के तारे राज दुलारे बने रहे और जिंदगी की हर खुशिया ..आखिरत के हर सवाब इन्हें मिले बस खुदा से यही दुआ है जनाब के यह ता उम्र यूँ ही सह्त्याब होकर ..लम्बी उम्र लेकर खिलखिलाते रहे मुस्कुराते रहे आमीन सुम्मा आमीन ......अख्तर कहाँ अकेला कोटा राजस्थान

3 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...