आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मई 2016

पीएम के प्लेन की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 2 घंटे प्लेन में ही बैठे रहे मोदी



खराब मौसम के कारण रविवार रात नरेंद्र मोदी के प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
खराब मौसम के कारण रविवार रात नरेंद्र मोदी के प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जयपुर/नई दिल्ली.दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण नरेंद्र मोदी के प्लेन की रविवार रात 9:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वे कर्नाटक के हुबली से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। पीएम की फ्लाइट करीब 2 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही रही। इस दौरान वे फ्लाइट में ही बैठे रहे। मौसम ठीक होने के बाद रात 11.20 बजे प्लेन ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। वसुंधरा राजे ने 25 मिनट की मुलाकात...
- एयरपोर्ट पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चीफ सेक्रेटरी सीएस राजन समेत कई मंत्री पहुंचे।
- वसुंधरा ने विमान में ही मोदी से करीब 25 मिनट तक बातचीत की।
- तय समय अनुसार पीएम का प्लेन दिल्ली में रात 9 बजे लैंड करना था, लेकिन इससे पहले ही एटीसी ने विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया।
- पीएम के विमान को पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल पर विशेष इंतजाम के साथ लैंडिंग कराया गया।
- सूचना मिलते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके तेलंग और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए।
सिक्युरिटी के कड़े इंतजाम

- एयरपोर्ट पर एटीसी को रात 9 बजे पीएम के विमान की लैंडिंग की सूचना मिली।
- एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी।
- इसके बाद राजस्थान पुलिस के जवानों ने प्रधानमंत्री के जयपुर में रुकने की संभावनाओं को देखते हुए राज भवन तक मार्ग सुरक्षा घेरे में लिया था।
- राजभवन रोड पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ ने 300 जवानों को तैनात किया गया।
दिल्ली में खराब मौसम का फ्लाइट पर असर
- दिल्ली में रविवार शाम पहले धूल भरी आंधी आई और इसके बाद कई जगह बारिश हुई।
- खराब मौसम के कारण दिल्ली से आधा दर्जन फ्लाइड्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। इनमें पीएम का विमान भी शामिल रहा।
- दिल्ली एयरपोर्ट के एक ऑफिशियल के मुताबिक, डायवर्ट की गईं फ्लाइट्स में कुछ रीजनल और इंटरनेशनल फ्लाइटें भी शामिल हैं।
- पिछले हफ्ते भी दिल्ली में बारिश और अचानक मौसम खराब होने के कारण 20 से ज्यादा फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा था।
- बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1100 फ्लाइट्स का मूवमेंट होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...