आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2022

रामगंज मंडी के व्यवसायी का कोटा में नैत्रदान-देहदान संपन्न

 रामगंज मंडी के व्यवसायी का कोटा में नैत्रदान-देहदान संपन्न

2. रामगंजमंडी क्षेत्र से दूसरा देहदान संपन्न


विनम्र स्वभाव,बहुमुखी प्रतिभा के धनी व समाजसेवी श्री राजकुमार जी पहाड़िया (71 वर्ष) सुविधा नगर, रामगंजमंडी के निवासी रहे हैं । अधिक उम्र होने के बाद भी साधु संतों की सेवा, प्रतिदिन मंदिर जाना और सत्संग के कार्यक्रमों में जाना,उन्होंने कभी नहीं छोड़ा ।


थोड़े समय से अस्वस्थ रहने के कारण वह रामगंजमंडी से अपने छोटे बेटे दिलीप के पास में कोटा में आ गये थे,अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम और बेटे भागचंद व दिलीप के सामने अपनी देह को दान करने का संकल्प पत्र भरने की बात रखी । 


बच्चों के साथ पोतों ने भी तुरंत ही अपने दादाजी की इच्छा को जानते हुए,उनका देहदान संकल्प पत्र भरवा दिया था, इसी बीच अस्वस्थता के कारण शुक्रवार को देर रात उनका कोटा में निधन हो गया । अचानक हुई इस घटना के कारण परिवार के सभी लोग शोक में आ गये। 


थोड़ी देर बाद जब करीबी रिश्तेदार पहुंचे,तब नेत्रदान व देहदान के विषय पर चर्चा हुयी, इसके उपरांत नेत्रदान हेतु तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को संपर्क किया गया,देर रात 11 बज़े डॉ गौड़, ईबीएसआर, कोटा चेप्टर के टेक्नीशियन के साथ मौके पर पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया ।


देहदान की कार्य हेतु परिवार के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष से बात करके पिताजी के पार्थिव शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,फिर सुबह 10  बज़े मेडिकल कॉलेज कोटा को सौंपा गया । 


रामगंजमंडी निवासी,राजकुमार जी के पारिवारिक सदस्य मनोज जी चाँदवाड का कहना है कि,राजकुमार जी सिर्फ नाम से ही राजकुमार नहीं थे, दुनिया से जाने के बाद भी उनके नेत्रदान और देहदान जैसे सदकार्यों से वह सदा राजकुमार की तरह ही जाने जा सकेंगे । इसी क्रम में शाइन इंडिया फाउंडेशन द्धारा परिवार के सभी सदस्यों के बीच दोनों बेटों भागचंद,दिलीप, बेटी कविता जैन,भतीजे संजय पांडे जी और बच्चों को नेत्रदान-देहदान के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।


संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन,रामगंजमंडी शाखा के ज्योति-मित्र संजय विजावत ने बताया कि,6 वर्ष पूर्व बाजार नंबर एक निवासी श्रीमति कंचन जैन का भी देवलोक गमन के उपरांत उनके पति गुलाब चंद जी और बच्चों ने इंदौर में उनका देहदान संपन्न कराया था । इस तरह से यह रामगंज मंडी क्षेत्र से दूसरा देहदान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...