कितना ही विद्वान लेखक ,,कितना ही विद्वान पत्रकार हो ,,उनके लिए एक
रचनात्मक लेख लिखना भी चुनौतीपूर्ण होता है ,ऐसे में ,,,किसी विषय पर
सारगर्भित रूप से एक नहीं कई पुस्तक लिख देना ,,आज के इस भागमभाग के
वातावरण में कमाल का ही काम है ,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए कोटा शहर पुलिस
अधीक्षक अंशुमन सिंह भोमिया ने डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल द्वारा लिखित
पुस्तक ,,आराध्य तीर्थ ,,का विमोचन करते हुए कहा के इस पुस्तक में
राजस्थान सहित देश भर के तीन सो के लगभग धार्मिक ऐतिहासिक स्थलों की महत्ता
,,उनका इतिहास लिखकर देश के पर्यटकों सहित विदेशी पर्यटकों के लिए यह
उपयोगी शोधग्रन्थ तैयार किया है ,,पुलिस अधीक्षक अंशुमन भोमिया ने ऐसी
उपयोगी जानकारी को अंग्रेजी अनुवाद करवाकर ,,अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के
लिए भी इसे उपयोगी बनाने का सुझाव दिया ,,,क़रीब तीन सो पृष्ठ की इस पुस्तक
में डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने अपनी लेखन विधा से इस पुस्तक में
सर्वधर्म सम्भाव की तर्ज़ पर ,,हिन्दू ,,मुस्लिम ,,सिक्ख ,ईसाई के प्रमुख
धार्मिक स्थलों का ज्ञानवर्धक ,,आस्थवान लेखन किया है ,,इस पुस्तक में सभी
धर्मो और स्थलों के बारे में ऐतिहासिक महत्व के साथ लोककथाओं की भी जानकारी
है ,, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह भोमिया ने डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल
,,,प्रकाशन विधि सलाहकार अख्तर खान अकेला सहित सभी प्रकाशन टीम को
मुबारकबाद देते हुए कहा ,,यह एक रचनात्मक ,सकारात्मक लेखन है ,, उन्होंने
कहा ,,,के डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने ,,,अंग्रेजी कार्यकाल और वर्तमान
आज़ाद भारत की,,, पुलिस प्रणाली के बदलते परिदृश्य में ,,,रिसर्च लिखकर
डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है ,,हम कभी हमारे पुलिस जवानों की जानकारी
बढ़ाने के लिए,,, कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें व्याख्यान के लिए आमंत्रित भी
करेंगे ,,,,पुलिस अधीक्षक अंशुमान भोमिया ने ,,इसी कार्यक्रम में भीलवाड़ा
निवासी ,,,,शिखा अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य को लेकर,,, लिखित पुस्तक,,हेल्थ
केयर ,, का भी विमोचन किया ,,,उन्होंने कहा वर्तमान माहौल में ,,,,जब
विभिन्न प्रकार की,,, नई नई बिमारियों का दौर चल रहा है ,,,,,ऐसे में
वर्तमान बीमार हालातों में ,,पुस्तक हेल्थ केयर ,,प्रत्येक व्यक्ति के लिए
,,,एक घरेलु चिकित्सा का दस्तावेज साबित होगा ,,,,,उन्होंने कहा पुस्तक में
एलोपेथी ,,आयुर्वेदिक ,,यूनानी ,,होम्योपैथिक ,,प्राकृतिक ,,एक्यूप्रेशर
,,सहित चिकित्सा की सभी विधाये ,,निरोगी काया बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण
आलेखों के साथ सजोयी गयी है ,,इसके लिए लेखिका शिखा अग्रवाल और उनकी
सहयोगी टीम बधाई की पात्र है ,,,कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रकाशन के
विधि सलाहकार ,,एड्वोेकेट अख्तर खान अकेला ने कहा ,मुख्य अतिथि पुलिस
अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी के पुत्र,,, डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल
,,,जिन्होंने पुलिस विषय पर ही डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है ,,उनकी
पुस्तक के विमोचन के लिए अल्पसमय में ही विमोचन की स्वीकृति दी है ,,जबकि
उनके वैज्ञानिक , एवं सूक्ष्म अनुसंधान के चलते ,,उनकी अधीनस्थ टीम ने हाल
ही में ,,,कई लुटेरों ,,चोर ,,उचक्कों को तत्काल गिरफ्तार करने में
,,,सफलता हांसिल कर चमत्कारिक तरीके से कार्य किया है ,,,, अख्तर खान अकेला
ने कहा ,,,अंशुमान सिंह भोमिया के लिए ,,,वर्तमान स्विफ्ट कार के लुटेरों
को पकड़ना ,,समुन्द्र में से सुई तलाशने जैसा था ,,लेकिन इस असम्भव कार्य को
अंशुमान सिंह और उनकी अधीनस्थ पुलिस टीम ने ,,,सम्भव कर दिखाया है
,,पुस्तक के लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल के बारे में बोलते हुए ,,अख्तर
खान अकेला ने कहा के डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल कोटा में ही जनसम्पर्क
अधिकारी बने और यही से ,,,सहायक निदेशक जनसम्पर्क पद से सेवानिवृत्त हुए
,, डॉक्टर सिंघल ने,, दो दर्जन से भी अधिक,,, पुस्तकों का लेखन सम्पादन
किया ,,हर विषय पर,,, इनका लेखन है ,,क़रीब दो हज़ार से भी अधिक,,, इनके
लेख,,, देश की ख्यातनाम पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है ,,डॉक्टर
सिंघल ,,राजस्थान सरकार द्वारा अनुकरणीय लेख्नन कार्यो के लिए पांच बार
सम्मानित हो चुके है ,,रचनात्मक ,,सकारात्मक ,,ज्ञानवर्धक लेखन ही,,,
डॉक्टर प्रभात की विधा है ,,जिसे सभी लोग सराहते है ,,,कार्यक्रम में
स्वागत भाषण में बोलते हुए ,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने मुख्य अतिथि
अंशुमान सिंह भोमिया ,,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ,डॉक्टर्स ,,समाजसेवक और
पत्रकारों को धन्यवाद दिया ,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल का इस अवसर पर
एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रिय महासचिव ओमेंद्र
सक्सेना ने सम्मान किया ,,,कार्यकम के अंत में हेल्थ केयर ,पुस्तक की
लेखिका ,सम्पादक श्रीमती शिखा अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए ,स्वम
अपने स्वास्थ के प्रति कैसे जागरूक रहकर घरेलू चिक्तिसा कर निरोगीकाया
बनाये रखे इस बारे में भी जानकारी दी ,,,,कार्यकम में उपनिदेशक जनसम्पर्क
हरिओम गुर्जर ,,प्रेसक्लब के अध्यक्ष गजेंद्र व्यास ,,प्रेस क्लब
कार्यकारिणी सदस्य नितिन शर्मा ,,राजेंद्र सिंह हाड़ा ,,वरिष्ठ पत्रकार
पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद्युम्न शर्मा ,,डॉक्टर रूचि गोयल ,,डॉक्टर
अमित गोयल ,,वरिष्ठ मनोचिकित्स्क डिप्रेशन कौंसिलर ,,नशामुक्ति विशेषज्ञ
डॉक्टर एम एल अग्रवाल ,,हिंदुस्तान टाइम्स के आबशार क़ाज़ी ,,दैनिक भास्कर के
अनील शर्मा ,,राजस्थान पत्रिका के राजकुमार ,,प्रेस फोटोग्राफर हाबुलाल
,,इमरान भाई ,,अशफ़ाक़ भाई ,,वरिष्ठ पत्रकार भाजपा आई टी सेल के प्रभारी
प्रणय विजय ,,हिन्दू मुस्लिम एकता समिति के अध्यक्ष तबरेज़ पठान
,,,राष्ट्रीय सहारा के के डी अब्बासी ,,राजस्थान कर्मचारी प्रगतिशील संघ की
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हंसा त्यागी ,,,इमरान भाई ,,, सहित सभी पत्रकार
साथियों ,,,समाज सेवको ,,चिकित्स्कों ने पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह
भोमिया का पुष्प गुच्छ भेंट कर ,,माल्यार्पण कर ऐतिहासिक स्वागत किया इस
अवसर पर पत्रकार ,,लेखक ,,चित्रकार अखिलेश बेगरी ने पुलिस अधीक्षक अंशुमान
भोमिया का सम्मान करते हुए उन्हें पुस्तक और चित्र कलाकार्तियाँ प्रतीक
चिन्ह के रूप में भेंट की ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)