वृक्ष वंदन एवं रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम आज
वर्ष 2022 में 2022 पौधे रोपेगें
कोटा 4 जून । न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में विज्ञाननगर स्थित हरितिमा पट्टी पर 2 वर्ष पूर्व लगाए वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर एवं वृक्ष वंदना कर विश्व पर्यावरण दिवस पर हरित हाड़ोती हरित राजस्थान अभियान का आगाज किया जाएगा। महाअभियान के तहत कोटा संभाग के मुख्यालय समेत हाडौती भर के गांवों कस्बों में वर्ष 2022 में 2022 पौधे रोपे जाएगें ।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि हरित हाडौती, हरित राजस्थान अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने ,अधिकाधिक वृक्ष लगाने के उद्देश्य को लेकर के वृक्ष की उपयोगिता तथा जन जागरूकता के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 2 वर्षों पहले हनुमान वाटिका में लगाए गए वृक्षों की वंदना कर रक्षा सूत्र बांधकर हरित हाडोती हरित राजस्थान महा अभियान का आगाज संभागीय मुख्यालय पर विज्ञाननगर में ईएसआई हॉस्पिटल के समीप हरीतिमा पट्टी पर आज 5 जून को प्रातः 9:00 बजे किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)