आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्) नागौर इकाई के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
नागौर/कोटा।
आई एफ डब्ल्यू जे नागौर इकाई के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन की पूर्व तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ , नागौर जिला अध्यक्ष लोकेश श्रीवास्तव के सानिध्य में नागौर सर्किट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 26 जून (रविवार) को होने वाले आईएफडब्ल्यूजे नागौर जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन की तैयारियों के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
आगामी दिनों में होने वाले सम्मेलन में जन-प्रतिनिधि , वरिष्ठ पत्रकार , प्रशासनिक अधिकारी सहित जिले के गणमान्य नागरिक तथा संगठन से जुड़े पदाधिकारी व नागौर जिले के 200 से भी अधिक पत्रकार भाग लेंगे।
दो सत्रों में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन की पूर्व की तैयारियों , व्यवस्थाओं तथा विभिन्न जिम्मेदारियों को लेकर सुझावों के पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
साथ ही यह भी तय किया गया कि कार्यक्रम में जिले के साथ ही समस्त उपखंंड इकाइयों की भी भूमिका हो इसके लिए प्रत्येक उपखंंड पर जाकर साथियों से प्रत्यक्ष चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ सहित आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष लोकेश श्रीवास्तव, रमेश चंद्र जैन, रामनिवास वैष्णव, प्रवीण चौहान, सुनील तिवारी, श्रवण दाधीच, मोहम्मद रफीक, ओम खिलेरी, प्रशांत अबोटी, श्याम माथुर, विपुल सक्सेना, रामकिशोर राव, आनंद पवार, राजू मोहम्मद, दामोदर इनाणिया सहित सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)