संभाग स्तरीय गांधी-शांति सम्मेलन की तैयारी बैठक
अधिकारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी से अपडेट रहें- संभागीय आयुक्त
कोटा 26 मई। अहिंसा शांति प्रकोष्ठ द्वारा जुलाई माह में संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभागीय अधिकारी एवं गांधीवादी विचारक भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में संभागीय आयुक्त दीपक नंदी की अध्यक्षता में गुरूवार को वीसी के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
संभागीय आयुक्त ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिये कि उपखण्डवार अधिकारियों एवं गांधीवादी विचारकों का चयन कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराये जिससे आमजन तक उनका लाभ पहंुच सके। उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई माह में 11 से 13 जुलाई को शांति, अहिंसा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सम्मेलन आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कोटा को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आयोजन स्थल का चयन करने एवं आवश्यक सभी व्यवस्थाऐं समय पर करवाने के निर्देश दिये।
अहिंसा शांति निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने जयपुर में वीसी के माध्यम से जुडते हुए कहा कि संभाग स्तरीय सम्मेलन का उद्देश्य आम नागरिकों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बनाना तथा गांधीजी के विचारांे एवं सिद्धांतों को बताना है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस आयोजन में संभाग के सभी उपखण्ड स्तर से नागरिक भाग लेंगे, जिसमें जिला कलक्टर द्वारा मनोनित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में गांधीजी के सिद्वांतों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के लिए देश के प्रसिद्व गांधीवादी आयेंगे।
खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि आवासीय सम्मेलन में दो दिवस तक प्रभातफेरी निकालना, गांधी जी के विचारों को जीवन में आत्मसात कर जन-जन तक पहुंचाने के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा, संभागीयों द्वारा श्रमदान कर गांधीजी के संदेशों को साकार किया जायेगा।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत प्लान बनाकर सभी अधिकारियों को समय पर तैयारियां पूरी करने के की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनुराग भार्गव, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, सीईओ जिला परिषद ममता तिवाड़ी, जिला स्तरीय शांति अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्य संदीप दिवाकर, नरेश विजयवर्गीय सहित सम्बधित विभागों के अधिकारी एवं सभी जिलों से जिला कलक्टर गण, शांति अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भाग लेकर सुझाव दिये।
---00---
आजादी का अमृत महोत्सव का राष्ट्रव्यापी संवाद 31 मई को
यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा सीधा प्रसारण
13 विभागों के लाभार्थियों से रूबरू होंगे प्रधानमंत्री
कोटा 26 मई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न विभागों की 13 योजनाओं के लाभार्थियों के साथ राष्ट्रव्यापी वर्चुअल संवाद आयोजन 31 मई को होगा जिसका सीधा प्रसारण यूआईटी ऑडिटोरियम में किया जायेगा। समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से वीसी के माध्यम से सम्बोधित करेंगे।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में जिले से 13 योजनाओं के लाभार्थी यूआईटी ऑडिटोरियम में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनेंगे। उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम में संबंधित विभागों के लाभार्थियों को लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ये दिए निर्देश-
जिला कलक्टर ने बताया कि सचिव नगर विकास न्यास द्वारा कार्यक्रम स्थल यूआर्इ्रटी ऑडिटोरियम में साफ-सफाई की व्यवस्था कर निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एलईडी, लीज लाईन, पब्लिक एड्रेस सिस्ट विद कोर्डलेस माईक्स वीसी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं तथा कार्यक्रम की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंचार विभाग की रहेगी। नगर निगम उत्तर व दक्षिण द्वारा भोजन एवं पेयजल व्यवस्था की जायेगी। लाभार्थियों को लाने एवं वापस पहुंचाने संबंधी व्यवस्था योजनाओं से संबंधित विभागों की रहेगी। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र में भी सीधा प्रसारण होगा जिसमें कार्यक्रम आयोजन से संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्था मय वीसी आदि की व्यवस्था रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय की होगी।
उन्होंने बताया कि सेल्फी पॉइन्ट तथा बेकड्राप व्यवस्था के लिए जिला परिषद, प्राथमिक चिकित्सा एम्बूलेंस, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दायित्व दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों से समन्वय के लिए अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को सहायक नोडल अधिकारी लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)