गुरु द्रोणाचार्य उस्ताद चौथमल पहलवान की 130वीं जयंती मनाई
कोटा / 25052022
गुरु द्रोणाचार्य उस्ताद चौथमल पहलवान की 130वीं जयंती गुरूवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। उस्ताद चौथमल पहलवान अखाड़े के बड़े उस्ताद बाल किशन बरथुनिया और अखाड़े के अध्यक्ष विपिन बरथुनिया ने बताया कि गुरु द्रोणाचार्य उस्ताद चौथमल पहलवान की 130 वी जयंती जयपुर गोल्डन हिंदू धर्मशाला के सामने स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। प्रतिमा का दूध दही व शहद से स्नान कराकर फूलों से सजाया गया। जयंती पर 100 तुलसी के पौधे और 100 पक्षियों के लिए परिंडे बांटे गए। इस दौरान कोटा दक्षिण महापौर रजीव अग्रवाल, खादी ग्रामोद्याग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामबाबू सोनी, डॉ. जफर मोहम्मद, गोविन्द शर्मा, उपमहापौर सोनू कुरैशी, अशोक गौत्तम, भवंर सिंह, भोजराज राठौर, नाथूलाल पहलवान, इन्द्रर जी, अजय भान सिंह, अरूण भार्गव समेत हाड़ौती संभाग भर से आए गणमान्य लोगों ने मालाएं पहनाकर श्रद्धांजली अर्पित की। विपिन बरथुनिया ने बताया कि पहलवान चौथमल हाड़ौती संभाग के दिग्ज पहलवानों मे से थे, वे हमेशा अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहते थे। इस कारण ही उन्होंने अपने 100 बरस पूर्ण किए। वे हमेशा आमजन को भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते थे। इस दौरान कोटा के गणमान्य जन, समाजसेवी और राजनीतिज्ञ जन उपस्थित रहे।
जरूरतमंदों को कराया भोजन
गुरु द्रोणाचार्य उस्ताद चौथमल पहलवान की जयंती पर जेके लोन अस्पताल म जरूरतमंदो एवं असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन सेवा दी। वहीं, अपना घर आश्रम में भी भोजन कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)