आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2022

बेहतर होंगी डाक सेवाएं, नए डाकघर भी खुलेंगे*

 

बेहतर होंगी डाक सेवाएं, नए डाकघर भी खुलेंगे*
-लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से झालावाड़ में बना नया डाक मंडल
कोटा, 26 अप्रेल। झालावाड़ में नया डाक मंडल बनने से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाएं बेहतर होंगी। इससे झालावाड़ और बारां में नए डाकघर खुलने की भी संभावना बनेंगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बने नए झालावाड़ डाक मंडल का डाक कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। अब तक कोटा डाक मंडल में कोटा, बारां और झालावाड़ जिले आते थे, जिनका मुख्यालय कोटा में था। कोटा डाक मंडल का विस्तार इतना अधिक था कि मुख्यालय से चौमहला, डग और मनोहरथाना जैसी जगहें 170 से 200 किमी की दूरी पर थीं। इससे प्रशासनिक नियंत्रण और निगरानी रखने में परेशानी आती थी। इसी वजह से कई बार ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों के कई दिनों तक बंद रहने की शिकायत होती थी।
मुख्यालय से अधिकारियों का इन दूरस्थ जगहों पर कम ही जाना होता था, इस कारण वे क्षेत्र की डाक आवश्यकताओं को भी पूरी तरह नहीं जान पाते थे। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को भी यदि कोई परेशानी हो तो उन्हें उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी देने कोटा आना पड़ता था, जो सबके लिए संभव नहीं होता था।
आमजन की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए स्पीकर बिरला ने वर्ष 2017 में सांसद रहते नया झालावाड़ डाक मंडल बनाने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री से इसके लिए कहा था। वे लगातार इस मामले का फॉलोअप भी कर रहे थे। मंत्रालय ने भी स्पीकर बिरला की ओर से ध्यान में लाए गए इस विषय को महत्व दिया तथा 25 अप्रेल को नया झालावाड़ मंडल बनाने के आदेश जारी कर दिए गए।
डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्पीकर बिरला की इस कोशिश का सबसे अधिक लाभ जनता को मिलेगा। वर्तमान में झालावाड़ जिला मुख्यालय पर सिर्फ दो डाकघर हैं जिनमें एक प्रधान डाकघर जबकि दूसरा कलेक्ट्रेट में स्थित उप डाकघर है। यही हालत बारां जिला मुख्यालय की भी है जहां एक मुख्य डाकघर और एक कृषि उपज मंडी उप डाकघर है। ऐसे में पूरे शहर के लोग सिर्फ दो डाकघरों पर निर्भर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे तो हालात और खराब है जहां लंबे समय से मांग होने के बावजूद नए डाकघर नहीं खोले जा रहे।
अब बारां और झालावाड़ को मिलाकर नया डाक मंडल बनने से स्थानीय स्तर पर बैठने वाले प्रवर डाक अधीक्षक क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप डाक सेवाओं को विस्तार देने में मदद मिलेगी। इससे नए डाकघर भी खुलेंगे और नागरिकों को अपने घर के नजदीक डाक सेवाएं और डाकविभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
-------
*राजस्थान में सबसे बड़ा था कोटा मंडल*
राजस्थान डाक परिषद में कुल 26 मंडल है। प्रदेश के 33 जिलों को इन 26 मंडलों में बांटा गया है इनमें कोटा मंडल ही एकमात्र ऐसा था, जिनमें 3 जिले थे। इस से अब तक कोटा मंडल राजस्थान का सबसे बड़ा मंडल था ।
--------
*फैक्ट फाइल*
*कोटा जिला*
2 प्रधान डाकघर
39 उप डाकघर
146 शाखा डाकघर
*बारां जिला*
1 मुख्य डाकघर
15 उपडाकघर
181 शाखा डाकघर
*झालावाड़ जिला*
1 प्रधान डाकघर
18 उप डाकघर
227 शाखा डाकघर
*नया झालावाड़ मण्डल (बारां-झालावाड़ मिलाकर)*
1 प्रधान डाकघर
1 मुख्य डाकघर
33 उप डाकघर
408 शाखा डाकघर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...