आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध आपत्ति जनक टिप्पणी

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध आपत्ति जनक टिप्पणी-
आरोपी युवक कुमार संभव शर्मा गिरफ्तार,जेल भेजा
*आरोपी डॉ साकेत गोयल को बचाने में जुटी पुलिस*
कोटा,24 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक,अभद्र टिप्पणी किए जाने का दूसरा मामला बीते शनिवार रात सामने आया। इसमें खास बात यह रही कि शनिवार रात जवाहर नगर थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि एक दिन पूर्व कोटा में ही एक प्रभावशाली डॉक्टर द्वारा की गई टिप्पणी पर शहर के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को बचाने के लिए जांच के नाम पर शिकायत को लटका दिया है।
युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह राणा,केकेसी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के प्रदेश महासचिव व कांग्रेस आईटी सेल सहसंयोजक दुष्यन्त सिंह गहलोत, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल अरोड़ा,विजय सोनी ने बीते शनिवार रात जवाहर नगर थाने पहुंच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी कुमार संभव शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 5 मई तक न्याय अभिरक्षा में भेज दिया जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर एक दिन पूर्व कोटा शहर के ख्यातनाम अस्पताल कोटा हार्ट के निदेशक डॉ साकेत गोयल द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह राणा ने विज्ञान नगर थाने में सौंपी,शिकायत को बतौर परिवाद दर्ज किया गया,परन्तु पुलिस के अधिकारी आरोपी प्रभावशाली डॉ साकेत गोयल के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करना चाहते है,इसीलिए शिकायत पर जांच की दिखावे के लिए शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज किए गए।
युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव हरपाल सिंह राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि कोटा पुलिस के इस भेदभाव पूर्ण रवैये की शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...