आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अप्रैल 2022

आज की रात 23 वी शबे क़द्र है*

आज की रात 23 वी शबे क़द्र है*
हज़रते आएशा सिद्दिक़ा
‎رضی اللہ عنھا
से रिवायत है की रसूलअल्लाहﷺ
ने फ़रमाया-
रमज़ान के आख़री अशरे की ताक़ रातों ( 21, 23, 25 , 27 , 29 vi) में शबे क़द्र को तलाश करो।
आप
‎رضی اللہ عنھاही से रिवायत है की हुज़ूरﷺ
से पूछा या रसूलअल्लाह! अगर मुझे शबे क़द्र मालूम हो जाए तो मैं उसमें क्या करूँ?
आपने फ़रमाया कि ये दुआ पढ़ो
‎*اللَّهمَّ إنَّكَ عفوٌّ تحبُّ العفوَ فاعفُ عنِّي*
अल्लाहुम्मा इन्न-क-अफुव्वुन तुहिब्बुल अफ़वा फ़आफ़ू अन्नी।
*तरजमा :*👇
ऐ अल्लाह ! बेशक तू माफ फरमाने वाला है, माफ करने को पसंद फरमाता है पस हमें माफ फरमा दे |
एक रिवायत में है की जो कोई शबे क़द्र में 4 रकाअत नफ़्ल इस तरह पढ़े की हर रकाअत में सूरह फ़ातिहा के बाद सूरह क़द्र 3 मरतबा और सूरह इखलास 50 मरतबा पढ़े
और सलाम के बाद सजदे में जाकर एक मरतबा ये पढ़े
सुबहांनल्लाहि वलहमदु लिललाही व ला इलाहा इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबर।
फिर जो दुआ माँगे क़ुबूल होगीऔर अल्लाह तआला उसको बेइनतहां नेमते अता करेगा और उसके कुल गुनाह बक्श देगा।
तालिबे दुआ 🤲:
असिरे गौसे आज़म मोहम्मद फज़ले हक़ असीरूलक़ादरी*
ख़ादिम दारुल उलूम अता-ए-रसूल,रज़ा नगर,कोटा।
क्लिक करे रूहानी तालिमात पेज⬇️

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...