आईएमए की ओर से साइंटिफिक मीट का आयोजन
- आर्मी हास्पिटल में आयोजित सीएमई में दी दमा पर विशेष जानकारी
कोटा. 7 मार्च
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सीएमई साइंटिफिक मीट का आयोजन मिलिट्री हॉस्पिटल आॅफिसर मैस माला रोड पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजय सरदाना मेडिकल कॉलेज प्राचार्य कोटा द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईएमए स्टेट प्रेसीटेंट डॉ. अशोक शारदा, कर्नल मनोहर दत्त कमांडिंग आॅफिसर मिलिट्री हॉस्पिटल कोटा एवं डॉ. संजय जायसवाल आईएमए अध्यक्ष कोटा, पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. एस सान्याल रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दमा एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. केवल कृष्ण डंग ने दमा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में दमा का उपचार और भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है, मरीजों को बहुत ही कम मात्रा में दवा देकर ठीक किया जा रहा है, केवल एक समय पर ही दवा दी जा रही है, जबकि पहले दो वक्त दवा दी जाती थी। शहर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, यह बिल्कुल सही है। कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों का उपचार किया वह सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विजय सरदाना ने कहां की कोटा में अब बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं, मरीजों को बडे शहरों की ओर रुख करने की आवश्यकता कम होती जा रही है। डॉ. संजय जायसवाल ने आइएमए से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए साथ ही न्यूरो से संबंधित अपनी जानकारी को सांझा किया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि मरीजों के उपचार के समय पर चिकित्सालय पहुंचना बेहद जरूरी है, गोल्डन समय में मरीजों को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर आइएमए के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवाभावी कर्मचारियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान पर डॉ. अंशु सरदाना वाइस प्रेसिडेंट आईएमए कोटा, डॉ. ज्योति डंग कोषाध्यक्ष आईएमए कोटा एवं डॉ. अमित व्यास सेक्रेटरी आईएमए कोटा भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)