*कोरोना काल मे संकट मोचन बना चिकित्सा वर्गः-राखी गौतम*
*देवतुल्य दूतों का दिल से हुआ ऐतिहासिक सम्मान समारोह*
*शहर के 2200 चिकित्साधिकारी,नर्सिग कर्मचारी सहित मेडिकल स्टाफ का हुआ सम्मान* के के शर्मा कमल
कोटा।आज कोरोना काल मे अपने जान की परवाह किए बगैर जान पर खेल कर कोरोनारूपी महामारी से ढाल बनकर लडने वाले चिकित्सा कर्मियों का सम्मान समारोह ‘‘फरिश्तों का शुक्रिया’’ का आयोजन मेडिकल ओ ऑडोटोरियम,मेडिकल परिसर,कोटा मे कोटा दक्षिण कांग्रेस प्रत्याक्षी एवं सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेठी सचिव राखी गौतम के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। 2200 चिकित्साधिकारी एवं नर्सिग अधिकारियों सहित स्टाॅफ का सम्मान हुआ। महिला कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह मे आने वाले प्रत्येक अधिकारी,कर्मचारी सहित स्टाफ का प्रवेश द्वार पर कुमकुम का टीका लगा कर स्वागत-सत्कार किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मेडिकल काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ0 विजय सरदाना,अधीक्षक डाॅ0 चन्द्रशेखर सुशील,डाॅ0नवीन सक्सैना,डाॅ0 एच0एल0मीणा,पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश वर्मा के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्जवलित की गई। तदोपरांत गौतम द्वार आगंन्तुक मंचासीन अतिथियों का साफा पहनाकर,शाल ओडाकर तथा पुष्पगुच्छ(बुके) भेंज कर आत्मिक सम्मान किया गया।
गौतम ने उपस्थित चिकित्साकर्मियों को बताया कि कोरोना काल के संकट की घड़ी में आप सभी ने अपनी योग्यता, कर्मठता से जो सेवा की है,उसे शब्दों में बयां करना असंभव हैं। कोरोना काल मे काम करने वाले प्रत्येक चिकित्सक और नर्सिंग समुदाय मानव जाति पर अस्तित्व का संकट होने के दौरान प्रत्येक व्यक्ति ईश्वर के उपरांत एक मात्र चिकित्सा कर्मियों से उम्मीद लगाये बैठा था। ऐसे समय मे आप द्वारा स्वंय के परिवार से अलग रहकर,भूखे-प्यासे रहकर,कई दिनो तक नींद नही लेने सहित जिस आप सभी द्वारा अपने उत्कृष्ठ सेवाऐं प्रदान की। जिससे सैकंडो लोगो के परिवारों को उजडने से बचा लिया गया था। कोरोना काल मे चिकित्सा वर्ग किसी संकट मोचन से कम नही रहे।
डाॅ0 सरदाना ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन होते रहने से सम्पूर्ण चिकित्सा वर्ग मे उत्साह वर्धन होता हैं।
डाॅ0 सुशील ने बताया मेडिकल काॅलेज के चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारियों की मेहनत के परिणाम स्वरूप ही अधिक से अधिक लोगो द्वारा कोरोना महामारी से जंग जीता कर घर को भेजा जा चुका हैं। इतने बडे स्तर पर चिकित्साधिकारी एवं नर्सिग आफिसर सहित स्टाफ से सम्पूर्ण आॅडिटोरियम पूर्ण रूप से भरा जाना स्वतःही बताता है कि आयोजन ऐतिहासिक होने के साथ-साथ यादगार भी रहेगा।
इस दौरान पार्षद शालिनी गौतम,मोहन लाल नन्दवाना,अनुराग गौतम,सुमि़त्रा खींची,शीला पाठक,सोनू अब्बासी,सतीश गोपलानी,समाजसेवी मोहित गौतम,इरफान घोंसी,राजेश बुद्वराजा,लक्ष्मी तंवर,पिंटू कटारिया,प्रफुल्ल पाठक,दीपक नागर,हिमांशु रांवत निमिश माहेश्वरी,लोकेश बरमुंडा,आशीष गौचर,अंकुर गौतम,स्वप्निल शर्मा,नरोत्तम शर्मा,विशाल मेवाडा,श्याम गौतम,अरूण गौतम,रमेश यादव,मुकेश योगी,सुमित शर्मा,निरंजन मेघानी,इनायत अली(शानू),जयेश श्रंृगी,दीपक योगी,अमन गौतम,सिंकदर नायक,राहुल कुमार,आशीष धाकड,बंटी शर्मा,प्रवीण पांचाल,भगवान सिंह भाटी,रिषभ दुबे,साहिल खान,लव शर्मा सहित काफी संख्या मे कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
इस दौरान मंच का संचालन युवा नेता चेतन पारेता एवं समाजसेवी मोहित गौतम द्वारा किया गया। समोराह के संयोजक समाज सेवी विध्याशंकर गौतम एवं द्वारा आयोजन मे पधारे सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)