चोरो ने मेडिकल स्टोर को बनाया निशाना नगदी सहित 2 लाख रुपये का माल लेकर फरार राम सिंह पवार
कोटा ।शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है, पिछले कुछ समय से अज्ञात बदमाश शहर के मेडिकल स्टोरों को अपना निशाना बना रहे हैं। देर रात को बदमाशों ने विज्ञान नगर स्थित जय मेडिकल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़कर यहां रखे नगदी वह माल चोरी कर ले गए।
अनुमानित नगदी व माल सहित 2 लाख की चोरी होना सामने आ रहा है। पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक गोपाल आहूजा ने विज्ञान नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इससे पहले दादाबाड़ी स्थित मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात हो चुकी है तथा उद्योग नगर के रायपुरा इलाके में भी चोरों ने मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया था। जिसमें पुलिस अब तक आरोपियों तक पहुंचने में नाकाम रही है।
विज्ञान नगर स्थित जय मेडिकल स्टोर के संचालक गोपाल आहूजा ने रिपोर्ट में बताया कि सुबह दुकान के आसपास के लोगों ने चोरी की घटना की जानकारी थी यहां आकर देखा तो दुकान के शटर का ताला तोड़कर एक और से ऊंचा किया हुआ था शटर खोलकर देखा तो अंदर सारा माल बिखरा हुआ मिला गल्ले में रखी नकदी गायब मिली दुकान से कई महंगी दवाइयां आदि गायब मिली है। चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि विज्ञान नगर शहर के रिहायशी इलाकों में से एक है यह दुकान थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित है इसके बावजूद अज्ञात बदमाश बेधड़क चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए पुलिस द्वारा इलाके में रात्रि गश्त नहीं होने से चोर बेखौफ उतर वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)