आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 दिसंबर 2021

स्व० नेत्रदानी-रक्तदानी पुत्र के जन्मदिन पर माता-पिता ने किया रक्तदान

 

स्व० नेत्रदानी-रक्तदानी पुत्र के जन्मदिन पर माता-पिता ने  किया रक्तदान 

बीते दिनों अगस्त माह में स्टेशन क्षेत्र निवासी श्री जयराज भाटिया जी के,20 वर्षीय पुत्र गौरव भाटिया की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी । एकलौता पुत्र व कम उम्र में मृत्यु हो जाने के कारण पूरा परिवार शोक में आ गया था,उसके बाद भी माता-पिता ने हिम्मत करके अपने बेटे के नेत्रदान का कार्य शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न करवाया था । 

स्व० गौरव भाटिया व उसके माता-पिता तीनों ही नियमित रक्तदाता रहे हैं । कल गौरव का 21 वां जन्मदिवस था,उस अवसर पर माँ लाक्षी भाटिया और पिता जयराज भाटिया ने एमबीएस ब्लड बैंक में रक्तदान किया । 

लाक्षी और जयराज का कहना है कि,गौरव आज हमारे बीच नहीं हैं, पर वह नैत्रदान के माध्यम से कहीं न कहीं तो किसी की आँख में आज भी जीवित है,वह हमेशा रक्तदान किया करता था,उसके चले जाने के बाद भी हम उसके आने वाले प्रत्येक जन्मदिन पर रक्तदान किया करेंगे,यही हमारी उसके प्रति श्रद्धांजलि होंगी ।

लाक्षी जी के साथ उनकी दो क़रीबी दोस्त संजू शर्मा,और संतोष गुर्जर ने भी गौरव को अपने रक्तदान से श्रद्धाजंलि अर्पित की । दोनों का कहना है कि,किसी के दुनिया से चले जाने के बाद भी उसके कार्यों को करते रहना ही उसके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...