हाँ में मुसलमान हूँ , हाँ में हर इंसान के हक़ , उसके मज़हब को संरक्षित, उसकी इज़्ज़त , करने के लिए ,वचनबद्ध हूँ , विधायकों , पदाधिकारियों को चाहे खुद को मुसलमान कहने में शर्म हो , लेकिन मुझे खुले रूप से यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं , मेरी मुसलमानियत को बरक़रार रखते हुए , में अपनी क़ौम के हक़ की हर सियासत में शामिल रहूँगा , फिर चाहे लोगों की मुझ से नाराज़गी हो ,चाहे लोग मेरे फार्मूले पर ,, विधायक निर्वाचित होने , या टिकिट लेकर हारने वाले भी चल पढ़े , या ऊँचे ओहदे वाले , अपंने बंधे हुए हाथों को खोलकर , मेरे इस मिशन के साथ चल पढ़े ,, अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)