आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 नवंबर 2021

₹1000 के लिए की नाबालिग की हत्या, दो गिरफ्तार कोटा

 

₹1000 के लिए की नाबालिग की हत्या, दो गिरफ्तार कोटा ।कोटा के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में 7 नवम्बर की रात को विनोबाभावे नगर इलाके में 17 साल के नाबालिग की हत्या के आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार थे। जो झालावाड़ व डग होते हुए एमपी में जाने की फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने राहुल उर्फ आउ (18) व सोनू मीणा (23)को डग से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मारपीट के 9-9 मामले दर्ज है।
वारदात का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि राजकुमार शर्मा व आरोपी राहुल दोनों परिचित हैं। राजकुमार ने राहुल उर्फ आउ से 1 हजार रुपए उधार ले रखे थे। राजकुमार ने कई बार राहुल की बहन के मोबाइल से अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाया था। इसके पैसे भी उसने नहीं चुकाए थे। इस बात को लेकर राहुल उर्फ आउ, उसके दोस्त सोनू मीणा से राजकुमार शर्मा का मनमुटाव चल रहा था। वारदात वाले दिन राहुल व सोनू मीणा ने मिलकर राजकुमार पर पैसे चुकाने के लिए दबाव डाला और धमकाया।
बाइक पर बैठाकर ले गए, फिर वारदात को अंजाम दिया
शाम को अंधेरा होने पर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर बंधा धर्मपुरा वाले रोड पर ले गए। सुनसान जगह ले जाकर उसे पैसे देने के लिए धमकाया। इस पर राजकुमार ने उनकी गिरफ्त से भागने की कोशिश की। राहुल और सोनू ने उस पर चाकू से वार किए। राज ने भी पूरा संघर्ष किया। इसमें राहुल व सोनू दोनों के शरीर पर चोटें आईं। सोनू मीणा और राहुल ने क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए राजकुमार पर बेरहमी से चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। राजकुमार के शरीर पर कुल 16 बार वार करने के निशान मिले।
सनसनी फैलाने के लिए वीडियो बनाया
आरोपियों ने राजकुमार का मोबाइल पत्थरों से वार कर तोड़ दिया। दहशत फैलाने के लिए घटना का वीडियो, मोबाइल से बनाया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सुनसान जगह होने के कारण 2 दिन तक किसी को भी घटना की जानकारी नहीं लगी।
घर आकर कपड़े बदले
राजकुमार को मरा हुआ समझकर अपने घर पर आ गए। संघर्ष में खुद पर आई चोटों की पट्टी की, कपड़े बदले और सामान्य रूप से रहने लगे। राजकुमार का शव 9 नवंबर को मिला। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। छिपने के लिए बार-बार ठिकाने बदलते रहे।
पहले के मामलों में काटी फरारी के आधार पर पकड़ में आए
आरोपी बदमाश हैं। दोनों पर मारपीट के 9-9 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पहले के केस में काटी फरारी के आधार पर ठिकानों पर दबिश देती रही। आरोपी लबान,झालावाड़, डग होते हुए एमपी भागने के फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...