पंचायत आपके वार्ड में...... सरपंच का हर वार्ड में जनसुनवाई का नवाचार मोईकलां/ कोटा- आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और सरकारी काम तीव्र गति से हो इस लक्ष्य को लेकर मोईकलां पंचायत प्रशासन द्वारा गुरूवार से पंचायत क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर लोगों की समस्याएं सुनी।
*सरपंच प्रदीप मेरोठा* ने बताया कि मोईकलां में प्रशासन गांव के संग शिविर 10 दिसंबर को लगेगा। इसको लेकर पंचायत गुरूवार से ही घर-घर आपके द्वार जा रही है। इसका मकसद है आम आदमी के पटटे, वृद्धावस्था पंेंशन, विधवा पेंशन, नरेगा जॉब कार्ड, बेसहारा बच्चों के लिए पालनहार, कृषि विभाग की ओर से पाइप लाइन, कृषि यंत्र, फार्म फोंड, स्प्रे मशीन व मिटटी के सेंपल आदि फार्म भरवाए जा रहे हैं। राजस्व विभाग की ओर से खातों का बंटवारा, नाम शुद्धिकरण, जाति शुद्धिकरण, खरीफ की फसल का मुआवजा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, बीमा योजना के फार्म, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ, श्रमिक कॉर्ड, शौचालय से वंचित के पात्रों को लाभ दिलाने, चिरंजीवी परिवारों का चयन करना आदि फार्म भी भरवाए गए और आगे भी जारी रहेगा।
सरपंच मेरोठा ने बताया कि 11 नवंबर को 1 से 4 वार्ड में लोगों के विभिन्न तरह के फार्म भरवाए गए। 12 नवंबर को 5 से 8 वार्ड एवं 13 नवंबर को 9 से 11 वार्डों में पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मानसिंह गौचर, पटवारी भोजराज मीणा, कृषि पर्यवेक्षक भुवनेश्वरी नागर, एलडीसी सरोज सोनी, नरेगा सहायक महावीर नामदेव, पंचायत सहायक पिंकी मेहरा, पुष्पलता सुमन, वार्ड पंच टीकम रेगर, नीतू रेगर, भानु प्रताप यादव, चेतन पांचाल, राजकुमारी यादव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)