आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2026

कोटा पुलिस सीआई रामस्वरूप मीणा को जन्मदिन पर बधाई

 

कोटा पुलिस सीआई रामस्वरूप मीणा को जन्मदिन पर बधाई
के डी अब्बासी
कोटा,5 जनवरी। कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा पुलिस इंस्पेक्टर का जन्मदिन उनके मित्रों,परिजनों,रेलवे कॉलोनी थाने के स्टाफ ने धूम धाम से मनाया इस मौके पर दिन भर उनको उनके मित्रों,परिजनों, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता और पुलिस के साथियों ने जन्मदिन पर बधाई दी।
बहादुर है रामस्वरूप मीणा
राजस्थान पुलिस के जाबांज सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप मीणा को उनकी बहादूरी का इनाम मिल गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप मीणा को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया है। मीणा को यह स्पेशल पदोन्नती उनके साहसिक कार्य के लिए दिया गया है। आपको याद होगा जून 2023 में बारां जिले के मांगरोल थाना प्रभारी रहते हुए सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप मीणा और उनकी टीम अपनी जान की परवाह किए बगैर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के घिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस फायरिंग की। फायरिंग के बावजूद पुलिसकर्मियों ने जान की परवाह किए बगैर बदमाशों को घेरे रखा और दबोच लिया।
मांगरोल में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी थी बदमाशों ने
6 जून को हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो में 5 हथियारबंद बदमाशों ने कोटा शहर के रानपुर इलाके में दो लोगों पर फायरिंग की थी। फायरिंग में रामचंद्र और भीमराज घायल हुए थे। हमलावरों में हिस्ट्रीशीटर कालू भड़क और कुछ अन्य बदमाश शामिल थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कोटा पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश बारां की तरफ भागे। मांगरोल थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा भी अपनी टीम के साथ नाकाबंदी में तैनात थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने पुलिस नाकाबंदी तोड़ दी।
अपने काम के दम पर बनाई अपनी पहचान
जान की परवाह किए बगैर दबोचा
नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे बदमाशों का सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप और उनकी टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाशों की गाड़ी का एक टायर फट गया था। काफी देर तक बदमाश तीन टायरों पर स्कॉर्पियो को दौड़ाते रहे। आखिर में पुलिस टीम ने बदमाशों की गाड़ी को घेर लिया। स्कॉर्पियो को घेरने के बाद भी गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया लेकिन पुलिसकर्मी डरे नहीं। आखिर में पुलिस टीम ने बहादूरी दिखाते हुए बदमाशों को ललकारा और फिर दबोच लिया।दो पुलिसकर्मियों के लगी गोली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों राहुल और विजय को गोली लगी थी। सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप मीणा की आंख के नीचे भी गहरी चोट लगी थी। पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी की बहादूरी की एसपी राजकुमार चौधरी काफी तारीफ की थी।
कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम भी रामस्वरूप मीणा के काम की करती है तारीफ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...