आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अगस्त 2025

जंगली शाह बाबा कीं उर्स कमेटी का गठन

 

जंगली शाह बाबा कीं उर्स कमेटी का गठन
हाजी जफ़र ठेकेदार साहब को बनाया सदर ।
हज़रत जंगली शाह बाबा रह
रहमतुल्लाह कोटा के गद्दी नशीन मोहम्मद फारूक साहब के सानिध्य मे
14,15,16,सितम्बर 2025 को होने वाले उर्स कीं तैयारी के लिए एक मीटिंग जंगली शाह बाबा महफिल खाने मे रखी गई,
जिसमे सभी कीं सहमति से हाजी जफ़र साहब आदर्श कंस्ट्रक्शन वालों को उर्स कमेटी का सदर,मुजीब अहमद साहब को सेक्रेटरी, व मोहम्मद हनीफ साहब इंदौर को खजाची बनाया गया,तथा असलम रोमी व उमर सी आई डी साहब को प्रवक्ता बनाय गया,
इस मुबारक मोके पर ,हाजी अब्दुल वहीद साहब अकाई, व हाजी मोहम्मद जाफ़र G N, हाजी हयात साहब मयूर फोम वालों को सरपरस्त बनाया गया, सभी ने इस मोके पर एक दूसरे को होने वाले उर्स कीं मुबारकबाद पेश कीं।
होने वाली इस मीटिंग मे नायब गद्दीनशीन अख़लाक़ ,नौशाद,मोहम्मद रफीक ,सदर साहब,मोहम्मद सलीम अकाई, सूफ़ी शहीद हकीमी,सूफ़ी ज़हीर हकीमी, बिलाल भाई,मोहम्मद असलम ,अतीक हकीमी,जाकिर भाई ,अबरार भाई ,आरिफ खान ,अकील राइन,अफ़ज़ल मुन्ना सहित शहर के मोअज्जिज़ लोग मौजूद थे।
सूफ़ी ज़हीर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...