रेलवे मजदूर संघ का निशुल्क स्वास्थय परामर्श शिविर हुआ सम्पन्न।
के डी अब्बासी।
कोटा, 22 अगस्त। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ एवं सर्वोदय हाॅस्पिटल, फरीदाबाद के सौजन्य से आज निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ व सर्वोदय हाॅस्पिटल, फरीदाबाद मिलकर एक निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन कुलकर्णी मेमोरियल हाॅल मे किया गया। शिविर मे दिल्ली के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डाॅक्टर ने अपनी सेवायंे प्रदान की जिसमे हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ उज्जवल कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. नवीन संचेती एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. विशेष शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की भूरी-भूर प्रशंसा करते हुए कहा कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ समय समय पर ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन करता रहता है जिसमे कर्मचारियों एवे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को काफी लाभ मिलता है।
मजदूर संघ द्वारा आयोजित इस शिविर मे सेवारत एवं सेवानिवृत्त दोनो कर्मचारियों को लाभ मिला। भारी बारिश के चलते हुए भी सैकड़ों की संख्या मे लोनो ने शिविर मे निशुक्ल परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर मे मुख्य रूप से विमल मित्तल, नारायण सिंह, पी.के. गर्ग, प्रदीप मीना, महेश मीना, रवि बैरवा, एडवर्ड डिसुजा, कीर्ति कुमारी, राजेश सोलंकी, विजय कुमार सहित मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)