आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अगस्त 2025

*प्रदेश का पहला शहर कोटा, जहां अंगदानी परिवार के सदस्य नि:शुल्क कर सकेंगे प्रदेश में सफ़र*

 

*प्रदेश का पहला शहर कोटा, जहां अंगदानी परिवार के सदस्य नि:शुल्क कर सकेंगे प्रदेश में सफ़र*

2. *कोटा,प्रदेश का पहला ऐसा शहर,जहां अंगदानी परिवार निःशुल्क व नेत्रदानी देहदानी 20% छूट में करेंगे यात्रा* 

3. नवरंग ट्रेवल्स एवं शाइन इंडिया फाउंडेशन का सामाजिक सरोकार

प्रदेश का पहला शहर कोटा, जहां अंगदानी परिवार के सदस्य नि:शुल्क कर सकेंगे प्रदेश में सफ़र 


जैसा कि सभी जानते हैं कि, प्रदेश में अंगदान के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एवं अंगदानी परिवारों को ,शहर-समाज में उत्कृष्ट स्थान,विशेष पहचान व अधिकार दिलाने के लिए संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन वर्ष 2011 से हाडोती संभाग में कार्य कर रही है । इसी उद्देश्य से शाइन इंडिया फाउंडेशन ने पुनः एक नवाचार और प्रदेश में ऐसा पहला प्रयास किया है ।


इसके अंतर्गत, हाडोती संभाग के अंगदानी परिवार के कोई भी दो सदस्य (शाइन इंडिया फाउंडेशन से प्रमाणित) नवरंग ट्रेवल्स की बस के द्वारा, कोटा से पूरे राजस्थान में कहीं पर भी जा सकेंगे । 


अंगदानी परिवारों के लिए,एक समय पर दो परिवारों के लिये ही बस में चार सीटों को आरक्षित किया गया है । एक परिवार के करीबी दो व्यक्ति माह में दो बार ही इस तरह की निःशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ ले पाएंगे । यात्रा के लिए दो दिन पूर्व संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा ।


कोटा नवरंग ट्रेवल्स के मालिक, एवं संस्था के ज्योति मित्र अशोक चांदना ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, जनमानस को सेवा कार्य में जोड़ने का कार्य संस्था से बेहतर कोई नहीं कर सकता, हमें खुशी है कि हम भी इस मुहिम का हिस्सा बने ।


शाइन इंडिया के सदस्यों ने कहा कि, यूँ तो इस तरह की सुविधाओं को देने का कार्य, राज्य सरकार का है, परंतु हमने अपने स्व प्रयासों से, कोटा से यह शुरुआत की है, शायद हमारे इस नवाचार से राज्य सरकार भी आने वाले समय में नेत्रदानी,अंगदानी व देहदानी परिवारों को कुछ लाभ दे सकेगी । ज्ञात होकि,यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 वर्ष तक लागू रहेगी।


*नेत्रदानी और देहदानी परिवारों के लिए भी विशेष सुविधा*


नेत्रदानी और देहदानी परिवारों के लिए भी नवरंग ट्रेवल्स की ओर से,परिवार के करीबी दो सदस्यों के लिये, नवरंग ट्रेवल्स के लिए सभी तरह के टिकटों पर 20% की छूट उपलब्ध रहेगी । इसके लिए भी पहले शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रमाणिकता लेनी होगी । 


15 वे राष्ट्रीय अंगदान दिवस के इस शुभ अवसर पर,इस योजना के शुभारंभ के पोस्टर का विमोचन  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर मैं किया इस दौरान अनुरोध फाउंडेशन के संस्थापक नितिन गौतम , अशोक चांदना और डॉ कुलवंत गौड़ भी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...