. नेत्रदान कर,अपना नाम सार्थक कर गई प्रकाश रानी
रिको चंबल इंडस्ट्रियल एरिया निवासी माता जी प्रकाश रानी गुप्ता का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। ईश्वर में आस्था रखने वाली, विनम्र स्वभाव और सेवाभावी प्रकाश रानी प्रारंभ से ही धर्म-कर्म में विश्वास रखती थी । उनके यही संस्कार, उनके तीनों बेटे सुधीर,सुनील,अनिल और बेटी रानी में भी दिखते हैं ।
माताजी की देहांत होते ही तीनों बेटों ने, परिवार के सभी सदस्यों से सहमति कर माताजी के नेत्रदान करने का निश्चय किया । बेटे सुनील मित्तल और दामाद डॉ जगदीश अग्रवाल, ने तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क कर नेत्रदान का पुनीत कार्य निवास स्थान पर संपन्न कराया।
प्रकाश रानी जी का नेत्रदान अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा, परिवार के सदस्यों ने उनके नाम के अनुरूप, अंत समय में भी नेत्रदान का कार्य कर उनका मनुष्य जन्म सार्थक किया ।
रिको चंबल इंडस्ट्रियल एरिया निवासी माता जी प्रकाश रानी गुप्ता का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। ईश्वर में आस्था रखने वाली, विनम्र स्वभाव और सेवाभावी प्रकाश रानी प्रारंभ से ही धर्म-कर्म में विश्वास रखती थी । उनके यही संस्कार, उनके तीनों बेटे सुधीर,सुनील,अनिल और बेटी रानी में भी दिखते हैं ।
माताजी की देहांत होते ही तीनों बेटों ने, परिवार के सभी सदस्यों से सहमति कर माताजी के नेत्रदान करने का निश्चय किया । बेटे सुनील मित्तल और दामाद डॉ जगदीश अग्रवाल, ने तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क कर नेत्रदान का पुनीत कार्य निवास स्थान पर संपन्न कराया।
प्रकाश रानी जी का नेत्रदान अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा, परिवार के सदस्यों ने उनके नाम के अनुरूप, अंत समय में भी नेत्रदान का कार्य कर उनका मनुष्य जन्म सार्थक किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)