आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अगस्त 2025

सुधा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजेन्द्र अग्रवाल को उनकी 68 वीं सालगिराह पर बधाई, मुबारकबाद

 

सुधा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजेन्द्र अग्रवाल को उनकी 68 वीं सालगिराह पर बधाई, मुबारकबाद
कोटा 6 अगस्त, झालावाड़ ज़िले के एक छोटे से कस्बे भवानीमण्डी में पले बढ़े, प्रतिभावान डॉक्टर राजेन्द्र अग्रवाल निदेशक सुधा हॉस्पिटल को उनकी सालगिराह पर, उनके इलाज में किफायती खर्च के साथ शिफा की पुरखुलूस दुआएं, डॉक्टर राजेंद्र अग्रवाल, जिन्हें लोग डॉक्टर आर के अग्रवाल के नाम से भी जानते है, झालावाड़ में प्राथमिक पढ़ाई के बाद , जयपुर मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस करने गए, फिर वहीं से मास्टर ऑफ सर्जरी पास कर, अपने ग्रह ज़िले झालावाड़ के भवानी मण्डी में चिकित्सा सेवा में कार्यरत रहे, उनकी खुश अख़लाक़ी, मुस्कुराता मासूम चेहरा, विनम्रता, साफ गोई, इलाज में शिफा के साथ ऑपरेशन यानी सर्जरी में उनकी मास्टरी, सूक्ष्म सर्जरी में भी कामयाबी का परफेक्ट हुनर ने उन्हें झालावाड़ ही नहीं कोटा सम्भाग में उन्हें विख्यात कर दिया, डॉक्टर अग्रवाल का विवाह ओशो समर्थित विचारक डॉक्टर सुधा से होने के बाद, चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर अग्रवाल ने चिकित्सा व्यवसाय को चुनोती के रूप में स्वीकार किया और फिर कोटा तलवंडी मार्ग पर मल्टीस्पेशिलिटी सेवा के साथ सुधा हॉस्पिटल की शुरुआत की, 1999 में डॉक्टर अग्रवाल कोटा में आकर ऐसे जमे कि कोटा में गम्भीर से गम्भीर मरीजों के इलाज में माहिर हुए और असम्भव ऑपरेशन मामलों में भी कामयाबी हांसिल कर मरीजों की जान बचाई, जब हार्ट सर्जरी के लिये लोगों को कोटा से बाहर दिल्ली जयपुर जाना पढ़ता था तब डॉक्टर अग्रवाल ने कोटा में बाईपास हार्ट सर्जरी के दिल्ली के डॉक्टर त्रेहन, डॉक्टर राजीव के ज़रिए हार्ट सर्जरी केम्प लगवाए, इस काम मे, यूँ तो डॉक्टर अग्रवाल का व्यवहार, उनके स्टाफ समन्वयक परवेज़ खान सहित काफी लोगों का योगदान रहा, फिर डॉक्टर राकेश जिंदल के साथ मिलकर हार्ट सर्जरी , विशेषज्ञ सेवा शुरू हुई, अब डॉक्टर अग्रवाल के पुत्र पलकेश अग्रवाल और टीम हार्ट सर्जरी कार्य से जुड़े हैं, यूँ तो सुधा हॉस्पिटल कोटा में निजी चिकित्सा सेवा में नींव की ईंट है, इनके बाद यहां सैकड़ों निजी अस्पताल खुले लेकिन सुधा हॉस्पिटल का ब्रांड कोई दूसरा हांसिल नहीं कर सका, यही वजह है के डॉक्टर राजेन्द्र अग्रवाल की मेहनत लगन से कोटा में सुधा नर्सिंग कॉलेज और अब हाडौती का पहला निजी मेडिकल कॉलेज के रूप में सुधा मेडिकल कॉलेज इनके प्रयासों से खुला है, डॉक्टर अग्रवाल शुद्ध चिकित्सक हैं उन्हें सियासत से कोई वास्ता नहीं, वोह किसी के प्रभाव में नहीं आते, शुद्ध चिकित्सक की तर्ज़ पर सेवाएं देते हैं, सीधे, सिंपल , अपने इतने बड़े चिकित्सक होने का उन्हें कोई ग़ुरूर तकब्बुर भी नहीं है, न्यायालय में गवाही के वक़्त भी आम गवाह की तरह व्यवहार, इन्हें ओर बढ़ा बना देता है, इनके अपने समाज के निजी कार्यक्रमों में जब यह सभी के साथ पंगत में बैठते है तो इनकी इस सादगी को सभी लोग सेल्यूट करते हैं, इनकी अपनी दिनचर्या तनाव मुक्त है , सुबह थोड़ी एक्सरसाइज़, पूजा, पाठ, वैचारिक उपदेश , फिर मरीजों के इलाज में दिनचर्या शुरू, गम्भीर मरीज़ का तनावमुक्त रहकर सफलतम ऑपरेशन, सफलतम इलाज का हुनर कोई इनसे सीखे, अस्पताल की बहुमंज़िली इमारत नें लिफ्ट को इग्नोर कर दर्जनों बार सीढ़ियों से चढ़ना उतरना इन्हें फिट रखता है, डॉक्टर अग्रवाल सुधा के नाम से चिकित्सा क्षेत्र का इतना बढ़ा साम्राज्य स्थापित करने वाले ऐतिहासिक शख्सियत बन गए हैं, यूँ तो उनके परिवार में वोह खुद, पत्नी, पुत्र, पुत्र वधु चिकित्सक हैं, लेकिन डॉक्टर अग्रवाल का कोई सानी नहीं, लोग दबे अल्फाजों में कहते हैं काश यह व्यवहार, यह चिकित्सकीय हुनर, यह विनम्र प्रबन्धन के साथ तरक़्क़ी का यह हुनर उनकी भविष्य की पीढ़ी में पूरा नहीं तो आधे से आधा भी आ जाये तो सुधा चिकित्सक ग्रुप कोटा ही नहीं हाड़ौती ही नहीं, राजस्थान में ही नहीं देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक हो जाये, चिकित्सा क्षेत्र की तरक़्क़ी में कई बाधाएं भी होती है तरक़्क़ी के खिलाफ प्रोपोगंडा भी होता है, कुछ जोंकें भी मुफ्त में खून चूसने के लिये ऐसे वक्त में चेंट जाती हैं लेकिन सभी से बचकर निकलना ओर चिकित्सा व्यवसाय को ज़िंदाबाद करने का हुनर डॉक्टर अग्रवाल के पास है, इसीलिए वोह ज़िंदाबाद हैं, डॉक्टर अग्रवाल को उनके जन्म दिन पर एक बार फिर बधाई, मुबारकबाद, अख़्तर खान अकेला एडवोकेट 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...