आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अगस्त 2025

* आज जब आर्यन लेखिका मंच द्वारा संस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम के तत्वावधान में आयोजित

 

अभिव्यक्ति
बच्चें भी कम नहीं
****************
** आज जब आर्यन लेखिका मंच द्वारा संस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम के तत्वावधान में आयोजित " बचपन और बरसात " की प्राप्त बाल कविताओं की प्रविष्टियों पर नजर डाली तो ज्ञात हुआ बच्चें भी किसी से कम नहीं है। आश्चर्य हुआ कुल प्राप्त 58 प्रविष्टियों में बच्चों और बड़ों की बराबर 28 - 28 प्रविष्टियां रही। (दृश्य एक )
** स्कूलों के दायरे से बाहर निकल कर इतने बच्चों का "संभाग स्तर की बाल कविता प्रतियोगिता" में भाग लेना कोई छोटी बात नहीं है। पूर्व में भी झालावाड़ में एक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय बाल कविता प्रतियोगिता में भाग लिया और बाल वर्ग में विजेता भी रहे। बच्चों को मार्गदर्शन मिले और कोई उनका हौंसला बढ़ा कर मौका दे तो वे साहित्य में भी पीछे रहने वाले नहीं हैं, यह बच्चों ने दिखा दिया। ( दृश्य दो )
** बीते डेढ़ साल से कोटा में बच्चों की सोच को मानसिक स्तर पर साहित्य से जोड़ने के छोटे - छोटे प्रयासों का असर दिखाई देने लगा है। कुछ स्कूलों में बच्चें कविता और छोटी - छोटी कहानी लिखने लगे है। कोटा के केशोपुरा सेक्टर 6 का स्कूल, सुल्तानपुर में मोरपा का सरकारी और निजी स्कूल, भुवनेश बाल विद्यालय और झालावाड़ का एक विद्यालय के उदाहरण पूर्व में सामने आ ही चुके हैं। ( दृश्य तीन )
** साहित्यकारों, शिक्षकों, अविभावकों और साहित्यिक संस्थाओं का फर्ज बनता है कि समय - समय पर बच्चों को ऐसे अवसर प्रदान करें कि वे किताबी ज्ञान के साथ - साथ अपनी संस्कृति और साहित्य से जुड़ कर ज़मीन से भी जुड़े। बिना किसी के कहने की प्रतिक्षा कर अपने - अपने स्तर पर सभी को ये छोटे - छोटे प्रयास भावी पीढ़ी के लिए करने पर विचार अवश्य करना चाहिए, ऐसा मेरा विचार है। ( दृश्य चार )
डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...