आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मई 2025

पुस्तक विमोचन, साहित्यकार सम्मान, देशभक्ति कविताओं पर काव्यपाठ

पुस्तक विमोचन, साहित्यकार सम्मान, देशभक्ति कविताओं पर काव्यपाठ
*********************************
वैश्विक समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत की जिला कोटा इकाई का कार्यक्रम एक होटल में सोमवार 12 मई को संपन्न हुआ।
** संस्थान के संस्थापक और संयोजक श्री मुकेश कुमार व्यास ' स्नेहिल ' का समरस संस्थान जिला कोटा इकाई, आर्यन लेखिका मंच, रंगीतिका औरसंस्कृति,साहित्य,मीडिया फोरम सहित साहित्यकारों ने व्यक्तिगत रूप से सम्मान और अभिनंदन किया। साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही, रामेश्वर शर्मा रामू भैया, भगवती प्रसाद गौतम , डॉ. शशि जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
** 33 साहित्यकारों का सम्मान किया गया और सभी के द्वारा किए गए काव्यपाठ ने खूब गुदगुदाया।
** रेणु सिंह राधे के काव्य संग्रह " प्रकृति की दहलीज पर" तथा भीलवाड़ा की शिखा अग्रवाल द्वारा संपादित कृति " शृंगार " का हुआ लोकार्पण। कथाकार और समीक्षक विजय जोशी ने मुख्य वक्ता के रूप में दोनों कृतियों की समीक्षात्मक जानकारी दी।
** संस्थान के संस्थापक और संयोजक श्री मुकेश कुमार व्यास ' स्नेहिल ' ने संस्थान के नए ( सी ई ओ ) चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को नियुक्त करने की घोषणा का सभी ने स्वागत किया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का चार्ज भी उनके पास पूर्वत रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ . शशि जैन ने संस्थान में एडवोकेट अख्तर खान ' अकेला ' और पत्रकार के. डी. अब्बासी को सदस्य के रूप में शामिल करने की भी घोषणा की गई। इन घोषणाओं का सभी ने स्वागत कर तीनों को बधाइयां दी।
** कार्यक्रम के पश्चात गायक राजेंद्र कुमार जैन द्वारा सुनाएं सुरीले गीतों का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया।
** संचालन संयुक्त रूप से कवि महेश जोशी और डॉ. सिंघल ने किया।
---------------
डॉ.प्रभात कुमार सिंघल

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...