कमलेश दलाल को नियुक्त किया शाइन इंडिया ने भवानीमंडी शहर संयोजक
नेत्रदान
 के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ज्योति मित्र कमलेश गुप्ता 
दलाल को शाइन इंडिया फाउंडेशन ने भवानीमंडी शहर का संयोजक नियुक्त किया। 
शाइन
 इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि नेत्रदान के 
क्षेत्र में भवानीमंडी लगातार आगे बढ़ रहा है, एवं भवानीमंडी से 122 जोड़ी 
नेत्रदान संस्था को प्राप्त हो चुके हैं,भवानीमंडी केवल नेत्रदान ही नहीं 
बल्कि नेत्रदान संकल्प में भी में अग्रणी है। भवानीमंडी से 5100 व्यक्तियों
 के द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया है। 
नेत्रदान के विषय में 
ज्योति मित्र कमलेश गुप्ता दलाल के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए संस्था 
के द्वारा उन्हें नगर संयोजक का विशेष दायित्व दिया गया, जिससे नेत्रदान की
 मुहिम को नगर में घर-घर तक पहुंचाया जा सके।
संस्था संस्थापक डॉ 
कुलवंत ने बताया कि कमलेश दलाल वर्ष 2013 से संपर्क में आने के बाद लगातार 
उनके माध्यम से शाइन इंडिया फाउंडेशन ने भवानीमंडी सहित दूरदराज के 
क्षेत्रों में भी कार्य का विस्तार किया है। शाइन इंडिया फाउंडेशन को 
भवानीमंडी के साथ-साथ सुनेल, मिश्रौली, सिंहपुर, डग, चोमेहला, कड़ोदिया, 
बकानी इत्यादी स्थानों से भी नेत्रदान प्राप्त हुए हैं। 
गत दिनों 
दलाल को संस्था द्वारा कोटा में आयोजित संभाग स्तरीय भव्य सम्मान समारोह 
में भी मंचासीन विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दधीचि 
देहदान समिति नई दिल्ली के संरक्षक आलोक कुमार, पूर्व पुलिस महानिदेशक 
राजस्थान सरकार कपिल गर्ग, एवं उद्योगपति ताराचंद गोयल आदि के द्वारा 
उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान-2024 दिया गया है।
नए दायित्व पर संस्था 
का आभार प्रकट करते हुए कमलेश दलाल ने कहा कि यह दायित्व नगर एवं क्षेत्र 
के सभी नेत्रदानी परिवारों का सम्मान है एवं ज्योति-मित्र विवेक जैन, सोनू 
छाबड़ा, नरेंद्र जैन, राजेश नाहर, पिंटू जायसवाल, राजेश करावन, मंजू 
भराड़िया, अंशिता वृंदानी इत्यादि के सहयोग से वह नेत्रदान के कार्य को और 
आगे बढ़ाने का एवं दिए गए दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
प्रेषक. 
डॉक्टर कुलवंत गौड़,
शाइन इंडिया फाउंडेशन,
कोटा
83869 00102
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 दिसंबर 2024
नेत्रदान की मुहिम को नगर में घर-घर तक पहुंचाया जा सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)