आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2024

कोटा सहित बूँदी, बाराँ में शाइन इंडिया ने लिये नैत्रदान

 कोटा सहित बूँदी, बाराँ में शाइन इंडिया ने लिये नैत्रदान
2. तेज़ ठंड में 220 किलोमीटर की भागदौड़ से तीन नेत्रदान संपन्न

शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कल गुरुवार को,कोटा बूंदी और बाराँ में दिवंगत हुए,तीन देवलोकगामियों के नेत्रदान संपन्न हुए ।

गुरुवार सुबह रिद्धि शक्ति नगर निवासी,शांतिलाल दक की पत्नि प्रेम बाई दक का आकस्मिक निधन हुआ,बेटे अनिल और सुनील कुमार दक ने माता के नेत्रदान करवाने के लिए, संस्था की ज्योति मित्र मंजू लुंकड़ को सूचना दी,इस पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से, टेक्नीशियन टिंकू ओझा ने नेत्रदान प्राप्त किये ।

इसके ठीक बाद में कृष्णा कॉलोनी,बाराँ निवासी,जगदीश कुमरा का आकस्मिक निधन हुआ । भाई दर्शन पिपलानी ने तुरंत ही जगदीश की पत्नी कमलेश कुमार और भाई जोगध्यान कुमरा से जगदीश के नेत्रदान करवाने की समझाइश की । सहमति मिलते ही कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ ने नेत्र संकलन वाहिनी ज्योति रथ से बाराँ पहुँचे, और नेत्र संकलित किये ।  नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में शहर संयोजक हितेश खंडेलवाल, मुकेश गुप्ता राजेंद्र डंग और महेश अदलखा का सहयोग रहा ।

बाराँ के नेत्रदान लेते समय ही बूंदी से भी ज्योति मित्र महेश चांदवानी ने सूचना दी की, हरि धाम एक्सटेंशन कॉलोनी, बूंदी निवासी घनश्याम गुरबाणी की सास माया देवी का आकस्मिक निधन हुआ है और परिजनों ने नेत्रदान के लिए सहमति दी है । डॉ गौड़ तुरंत ही वहाँ से 110 किलोमीटर स्वयं गाड़ी चलाकर, रात 9 बज़े बूँदी निवास पर पहुंचे और ज्योति मित्र इदरीस बोहरा,यश झाम्ब के सहयोग से नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ ।

इस तरह से गुरुवार को शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग व 220 किलोमीटर की दौड़ भाग से, तीन नेत्रदान संपन्न हुए जिससे 6 लोगों को रोशनी मिलने की संभावना है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...