आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2024

शाइन इंडिया के प्रयासों से हाडोती में हुए तीन नेत्रदान

 शाइन इंडिया के प्रयासों से हाडोती में हुए तीन नेत्रदान
2. कोटा और भवानी मंडी में संपन्न हुए कुल तीन नेत्रदान

शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से हाडोती संभाग में तीन देवलोकगामियों के नेत्रदान संपन्न हुए । आज सुबह भवानीमंडी निवासी एवं संस्था के ज्योति मित्र विवेक जैन 'पिंटू' की माताजी विमला जैन के आकस्मिक निधन की सूचना डॉ कुलवंत गौड़ को भवानीमंडी के शहर संयोजक कमलेश दलाल एवं ज्योति मित्र राजेश नाहर से प्राप्त हुई ।
सूचना मिलने ही कोटा से 120 किलोमीटर जाकर डॉ गौड़ ने परिवार के सदस्यों के बीच विमला के नेत्र संकलित किये ।

इसी क्रम में आज आनंद विहार बजरंग नगर निवासी सतीश दयानी के पिता वीरूमल दयानी का आकस्मिक निधन हुआ, वीरूमल ने काफी समय पहले ही अपने बच्चों को अपने नेत्रदान करवाने की इच्छा बता दी थी,उनकी अंतिम इच्छा अनुसार माँ पुष्पा दयानी और तीनों बहनों रानी,शोभा, हेमांगी से सहमति लेकर सतीश ने पिता के नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया ।

नेत्रदान के ठीक उपरांत महावीर नगर प्रथम निवासी जे एन खंडेलवाल (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की माता जी ललिता देवी का आकस्मिक निधन हुआ । 11 वर्ष पहले भाई राजेश के बेटे शिवेश खंडेलवाल का भी नेत्रदान शाइन इंडिया के सहयोग से हुआ था । इसीलिए भाई राजेश और संजय से सहमति लेकर माता जी का नेत्रदान शहर के निजी अस्पताल में संपन्न हुआ नेत्रदान कि पुनीत कार्य में कुलदीप माथुर और प्रदीप दाधीच का भी सहयोग प्राप्त हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...