सूरए अल अलक़ सबसे पहले मक्का में यही सूरा नाजि़ल हुआ और इसकी उन्नीस (19) आयतें हैं
ख़ुदा के नाम से (शुरू करता हूँ) जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है
(ऐ रसूल) अपने परवरदिगार का नाम लेकर पढ़ो जिसने हर (चीज़ को) पैदा किया (1)
उस ने इन्सान को जमे हुए ख़ून से पैदा किया पढ़ो (2)
और तुम्हारा परवरदिगार बड़ा क़रीम है (3)
जिसने क़लम के ज़रिए तालीम दी (4)
उसीने इन्सान को वह बातें बतायीं जिनको वह कुछ जानता ही न था (5)
सुन रखो बेशक इन्सान जो अपने को ग़नी देखता है (6)
तो सरकश हो जाता है (7)
बेषक तुम्हारे परवरदिगार की तरफ (सबको) पलटना है (8)
भला तुमने उस शख़्स को भी देखा (9)
जो एक बन्दे को जब वह नमाज़ पढ़ता है तो वह रोकता है (10)
भला देखो तो कि अगर ये राहे रास्त पर हो या परहेज़गारी का हुक्म करे (11)
(तो रोकना कैसा) (12)
भला देखो तो कि अगर उसने (सच्चे को) झुठला दिया और (उसने) मुँह फेरा (13)
(तो नतीजा क्या होगा) क्या उसको ये मालूम नहीं कि ख़ुदा यक़ीनन देख रहा है (14)
देखो अगर वह बाज़ न आएगा तो हम परेषानी के पट्टे पकड़ के घसीटेंगे (15)
झूठे ख़तावार की पेशानी के पट्टे (16)
तो वह अपने याराने जलसा को बुलाए हम भी जल्लाद फ़रिश्ते को बुलाएँगे (17)
(ऐ रसूल) देखो हरगिज़ उनका कहना न मानना (18)
और सजदे करते रहो और कु़र्ब हासिल करो (19) (सजदा
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 दिसंबर 2024
जिसने क़लम के ज़रिए तालीम दी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)