आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2024

एक भाटिया जो प्रसिद्ध मारुती कार डीलर व्यवसायी भी हैं , बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी हैं , जो प्रेम भी हैं , वोह प्रेम भाटिया ,, घर घर मोहब्बत का पैगाम , खुशियों को पल पल अपनों से सांझा कर नफरत के इस बोझिल माहौल को मोहब्बत की तलवार से खुशनुमा बनाने की कोशिशों में जुटे हैं

एक भाटिया जो प्रसिद्ध मारुती कार डीलर व्यवसायी भी हैं , बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी हैं , जो प्रेम भी हैं , वोह प्रेम भाटिया ,, घर घर मोहब्बत का पैगाम , खुशियों को पल पल अपनों से सांझा कर नफरत के इस बोझिल माहौल को मोहब्बत की तलवार से खुशनुमा बनाने की कोशिशों में जुटे हैं , भाटिया ऐंड कम्पनी के निदेशक , समाज सेवी , प्रेम जी भाटिया यूँ तो किसी पहचान के मोहताज नहीं ,, सभी समाजसेवी संस्थाओं , से जुड़कर वोह आम जन सेवा कार्यो में जुटे हैं , कोटा शहर , कोटा शहर के ज़रूरतमंदों को जहाँ भी जैसी भी उनकी ज़रूरत पढ़ी वोह पीछे नहीं हटे हैं , ,, ना कोई सियासत , ना कोई दिखावा , ना काहू से दोस्ती , ना काहू से बेर , बस लोगों के साथ जुड़कर , लोगों के दुःख सुख में शामिल होकर , उन्हें पारिवारिक सुकून मिले ऐसे अहसास के प्रयोग में प्रेम जी भाटिया कोटा की सर ज़मीन पर कई सालों से अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर काम करने में जुटे हैं , लोगों के दुखों में शामिल होकर उन्हें सांत्वना देना ,, उनकी खुशियों में शामिल होकर खुशियों में चार चाँद लगाना प्रेम जी भाटिया की फितरत रही है ,,,भाटिया ऐंड कम्पनी मारूति सुजुकी के डायरेक्टर ,,प्रेम जी भटिया मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य हैं , जबकि कोटा जिला शतरंज संघ के वोह जिला अध्यक्ष भी हैं , विभिन्न , खेलकूद , समाज सेवी , सांस्कृतिक , साहित्यिक सेवाओं में हमेशा योगदान के लिए तत्पर रहते हैं ,, कोटा में जब कोरोना त्रासदी के वक़्त आपातकाल जैसी स्थिति थी तब प्रेम जी भाटिया के नेतृत्व में अधिकतम लोगों की मदद की गई , ,, हंसमुख, मिलनसार , खुशमिजाज़ , प्रेम जी भाटिया ,, घर घर जाकर लोगों के साथ खुशियां भी बांटते हैं , किसी का जन्म दिन , हो किसी भी तरह की खुशियां देने वाली नियुक्ति हो , कोई भी ख़ुशी का पल हो , कोशिश करते हैं , के यह खुद उनके निवास या प्रतिष्ठान पर पहुंच कर उन्हें बधाई दें , मुबारकबाद दें , यादगार मोमेंटो दें , अगर इनकी व्यस्तता रहती है , तो इनके अधीनस्थ साथियों में से किसी एक को , इस ख़ुशी के पल पर यह प्रतिनियधि बना कर ,,खुशियां बांटने ज़रूर पहुंचाते हैं , शतरंज की तरफ लोगों का रूझान दिनों दिन कम होता जा रहा हैं , शतरंज संघ के जिला अध्यक्ष होने के नाते यह शतरंज , प्रतियोगिताएं भी बखूबी कराते हैं , और शतरंज की तरफ लोगों का रूझान बढे इसके प्रयासों में भी जुटे रहते हैं , ,वर्तमान में कोटा रेलवे स्टेशन और रेलवे सेवाओं की व्यवस्थाओं में विस्तार की योजनाएं हैं , डकनिया स्टेशन पर विस्तार कार्य चल रहे हैं , ऐसे में यह आम लोगों के लिए कैसे हितकारी व्यवस्थाएं हो सकती हैं , रेलयात्रियों को अधिकतम सुविधाएँ ,, लाभ कैसे मिल सकते हैं , इसके लिए यह रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य होने के नाते , लगातार विकास कार्यों और व्यवस्थाओं पर अपनी पेनी निगाह रखते हैं , आवश्यकता पढ़ने पर रेल प्रशासन के सम्पर्क में रहते हैं , कोटा के ज़िम्मेदार राजनीतिज्ञों को भी अपना सुझाव देकर व्यवस्थाओं में बदलाव के प्रयास करते हैं , ,अजात शत्रु , यानी , कोई काम असम्भव नहीं , व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा होना अलग बात हैं , लेकिन सामने अनुक्रम में किसी से कोई विवाद नहीं , हर दिल अज़ीज़ रहकर , लोगों के साथ हंसना , मुस्कुराना , खुश रहना , खुशियां बांटना , ,मोहब्बत का पैगाम घर घर पहुंचाना , भाटिया के रूप में व्यवसाय के प्रथम पायदान पर रहकर, समाजसेवा के साथ ,, प्रेम बांटना , प्रेम का संदेश दूर दूर तक पहुंचाना बस यही एक काम मेरा है , भाटिया हूँ में प्रेम नाम है मेरा , बांटता हूँ मोहब्बत , हां में प्रेम हूँ , में प्रेम भाटिया हूँ , यही काम है मेरा , बस यही संदेश भाई प्रेम जी भाटिया का लोगों के लिए हैं , उन्हें सेल्यूट , ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...