विकास कार्य की मांग माने जाने के साथ कांग्रेस का धरना समाप्त
कोटा, 12 नवंबर। नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना आज उनकी मांगें माने जाने के साथ समाप्त हुआ। उपमहापौर पवन मीणा ने बताया कि कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया था कि नगर निगम प्रशासन द्वारा केवल भाजपा पार्षदों के वार्डों में ही विकास एवं निर्माण कार्य के लिए निविदाएं जारी की जा रही थीं। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षद कल से धरने पर बैठे थे।
धरने में कांग्रेस पार्षद दल के समर्थन में आज बड़ी संख्या में आम जनता भी शामिल हुई। इसके पश्चात कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त एवं महापौर का पुतला दहन करने का निर्णय लिया। गया, जहां पुलिस और पार्षदों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। गेट नंबर 2 पर पुतला दहन के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के आगामी दौरे पर काले झंडे दिखाने की चेतावनी भी दी थी।
पुतला दहन के बाद आयुक्त अनुराग भार्गव धरना स्थल पर पहुंचे और कांग्रेस पार्षदों की मांगों पर चर्चा की। इस चर्चा में सहमति बनी कि भाजपा पार्षदों की तरह ही कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में भी 1-1 करोड़ रुपये की निविदाएं जारी की जाएंगी। आयुक्त भार्गव ने धरना स्थल पर ही लिखित आदेश सौंपे, जिसमें सात दिनों के भीतर निविदाएं जारी करने का वादा किया गया।
आदेश प्राप्त होने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने धरने को समाप्त करने की घोषणा की और अपनी मांगें पूरी होने पर मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाया। इस आंदोलन में उपमहापौर पवन मीणा, इसरार मोहम्मद, देवेश तिवारी, शमा मिर्जा, कुलदीप गौतम, सोनू अब्बासी, अंशु श्रृंगी, अनुराग गौतम, दीपक कुमार, धनराज चेची, सोनू भील, शालिनी गौतम, शीला पाठक, जरीना बादशाह बेगम, तबस्सुम मिर्जा, मोहन नंदवाना, कमल मीणा, सलिना शेरी, शाहिना घोसी, कपिल शर्मा, गफ्फार हुसैन, पिंकी कुमारी, शिवांगी सोनी, लेखराज योगी, योगेंद्र शर्मा, जियाउद्दीन राजू, कुलदीप प्रजापति, सुमन पेशवानी, मनोज गुप्ता सहित वार्डों की जनता भी उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)