शाइन इंडिया के सहयोग से कोटा और झालावाड़ में संपन्न हुए नेत्रदान
2. शोकाकुल परिवार से सूचना आते ही, संपन्न होते गए नेत्रदान
शाइन इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से आज बुधवार को तीन देवलोक-गामियों के नेत्रदान संपन्न हुये ।
आज
सुबह,वसंत विहार निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अमित जैन, के पिताजी
सुरेंद्र कुमार जैन (सेवानिवृत्त-भारी जलप्रपात संयंत्र रावतभाटा) का
आकस्मिक निधन हुआ जिसके उपरांत संस्था के ज्योति मित्र मनोज जैन,की सूचना
पर नैत्रदान का कार्य सम्पन्न हुआ ।
इसी नेत्रदान के ठीक उपरांत पार्श्वनाथ निलय,कुन्हाड़ी निवासी
राजेश
कुमार गुप्ता की माताजी चांदबाई का का आकस्मिक निधन हुआ जिसके उपरांत
संस्था की ज्योति मित्र मुकेश गुप्ता की सूचना पर नेत्रदान संपन्न हुआ ।
ज्ञात हो कि, माताजी ने काफी समय पहले ही अपने नेत्रदान की इच्छा परिजनों
को बता रखी थी,इस बात को शोक की घड़ी में पोती मोनिका अग्रवाल ने याद
दिलाया,तब यह पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ ।
इसी बीच झालावाड़ की ज्योति
मित्र दीपशिखा जैन, ने सूचना दी की,उनके चचेरे भाई अर्पित जैन का हृदयघात
से आकस्मिक निधन हुआ है,और उनके पिता सुरेश जैन,माता सुषमा ने बेटे के
नेत्रदान करवाने के लिए सहमति दी है । सूचना मिलते ही कोटा से डॉ कुलवंत
गौड़,नेत्र संकलन वाहिनी-ज्योति रथ से झालावाड़ पहुंचे और राजकीय चिकित्सालय
झालावाड़ की मोर्चरी में अर्पित के नेत्र संकलन किए ।
इस तरह से आज
संस्था के सहयोग से तीन देवलोक-गामियों के नेत्रदान संपन्न हुये, सभी
प्राप्त कॉर्निया को आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, जयपुर को नि:शुल्क
प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया है
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 नवंबर 2024
शाइन इंडिया के सहयोग से कोटा और झालावाड़ में संपन्न हुए नेत्रदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)