हेल्प आर्गेनाइजेशन की पहल पे बच्चों ने बनाये ईको फ्रेंडली (मिट्टी) गणेश।
कोटा
: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनोखी
पहल की है। उन्होंने मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाकर ईको फ्रेंडली तरीके
से त्योहार मनाने का संदेश दिया है।
इस
पहल के पीछे का उद्देश्य प्लास्टर ऑफ पेरिस और अन्य हानिकारक सामग्रियों
से बनी मूर्तियों के बजाय प्राकृतिक और जैविक मिट्टी का उपयोग करना है।
इससे न केवल पर्यावरण को बचाया जा सकता है, बल्कि हमारी संस्कृति और
परंपराओं को भी संरक्षित किया जा सकता है।
बच्चों
का कहना है कि वे इस पहल से न केवल पर्यावरण को बचाना चाहते हैं, बल्कि
लोगों को भी जागरूक करना चाहते हैं कि हमारे त्योहार और परंपराएं हमारे
पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं होनी चाहिए।
इस पहल को देखकर लगता है कि बच्चे ही हमारे पर्यावरण के भविष्य के लिए उम्मीद की किरण हैं।
इस पहल के सूत्रधार इशिका, सुजल, दुरंजया झाला और प्रज्ञा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)