बेस्ट सोशल चेंजमेकर अवार्ड से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुये डॉ गौड़
2. उत्कृष्ट सामाजिक बदलाव श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए डॉ गौड़
नेत्रदान
के कार्य को छोटे-छोटे गांव कस्बों एवं सेवा इस कार्य को सम्मानीय व
प्रेरणादायक तरीके से ,जमीनी स्तर तक पहुंचाने पर, और आमजन को अपने अथक
प्रयासों से नैत्रदान के कार्य में जोड़ने के लिये कोटा की सामाजिक संस्था
शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ को दिल्ली के फाइव स्टार
होटल में बेस्ट सोशल चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
डॉ
कुलवंत गौड़ को यह अवार्ड, फिल्म स्त्री,पंचायत और गुल्लक की स्टार सुनीता
राजवाड़,कमांडर रशीद जफर अंसारी,लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार सिंह और द
क्रेजी टेल्स की सीईओ अमृता कर ने दिया था ।
पूरे भारत से 40
अवार्डी में से,डॉ कुलवंत गौड़,बेस्ट सोशल चेंजमेकर अवार्ड को पाने वाले एक
अकेले व्यक्ति थे । निर्णायक मंडल ने कहा कि,दुख: भरे माहौल में जाकर
परिवार के सदस्यों से नेत्रदान के बारे में चर्चा करना और नेत्रदान का हो
जाना, यह कार्य इतना आसान नहीं है,परंतु डॉ गौड़ के नवाचार,प्रेरणादायक
प्रयोग और समझाइश के तरीके से,यह काफी हद तक जनमानस तक नेत्रदान के कार्य
को ले जाने में सहायक हुए हैं ,उनकी उसी सेवा भावना के कारण इन्हें बेस्ट
सोशल चेंजमेकर अवार्ड से नवाजा गया है ।
ज्ञात हो की,डॉ गौड़ और उनकी
संस्था शाइन इंडिया को बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटिश
पार्लियामेंट,लंदन के हाउस आफ लॉर्ड्स में, राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में
प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से एवं राज्य एवं जिला स्तर पर भी कई बार सम्मानित
किया जा चुका है ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 सितंबर 2024
बेस्ट सोशल चेंजमेकर अवार्ड से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुये डॉ गौड़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)