देहदान संकल्पित अधिवक्ता का,पत्नि औऱ बेटीयों ने सम्पन्न कराया देहदान
2. देहदान संकल्पित अधिवक्ता का संपन्न हुआ देहदान
हमारी
मृत्यु से बेवजह पेड़ ना जले,जीव जंतुओं बेघर न हो,अनावश्यक पर्यावरण
प्रदूषित ना हो, इसी सोच से, 4 वर्ष पूर्व पुखराज डिवाइन,अस्सी फिट रोड
निवासी अधिवक्ता जयंती लाल शाह और उनकी पत्नी अधिवक्ता प्रेमलता शाह ने
शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ नैत्रदान और देहदान का संकल्प पत्र भरा था ।
आज
सुबह जब जयंती लाल जी (88 वर्ष) का आकस्मिक निधन हुआ ,तो बेटी नीता और
आरती शाह (आचार्य रसायन शास्त्र-जेडीबी कॉलेज,कोटा ) दामाद कमलेश कुमार शाह
ने तुरंत पिता की अंतिम इच्छा का मान रखते हुए ,शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत
गौड़ को संपर्क कर पिता के नैत्रदान और देहदान के लिये संपर्क किया । आँखों
के परीक्षण के बाद, चिकित्सकीय कारणों से जयंति लाल शाह का नैत्रदान संभव
नहीं हो पाया ।
डॉ
गौड़ ने तुरंत ही,टीम के सदस्यों को मौके पर भेजकर देहदान के लिए संस्था के
खर्च पर एम्बुलेंस भेज ,जयंति लाल जी के पार्थिव शव को ससम्मान मेडिकल
कॉलेज, कोटा में पहुँचाया । देहदान के उपरांत शोकाकुल परिवार के सदस्यों
को शाइन इंडिया फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया । देहदान के
इस पुनीत कार्य में लॉयन्स क्लब कोटा हाड़ौती के सदस्य लायन कमल शर्मा,
लायन अलका शर्मा,लायन उपेन्द्र जैन का भी सहयोग रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)