कोटा सांसद ओम जी बिरला दूसरी बार देश के सर्वोच्च पदों में से एक लोकसभा अध्यक्ष पद पर हैं , यह कोटा , कोटा वासियों , कोटा की सुविधाओं की अपेक्षा करने वाले आंदोलनकारियों के लिए गौरव की बात है ,, सबसे ज़्यादा कोटा के वकीलों के लिए गौरव की बात है , कोटा के वकील दो दशक से भी ज़्यादा समय से ,, कोटा में हाईकोर्ट बेंच ,, कोटा कोर्ट केम्पस के विस्तार ,, मिनी सचिवालय ,,, रेवेन्यू बोर्ड डबल बेंच ,की मांग कर रहे हैं , वकीलों के लिए कॉलोनी तो शांति धारीवाल साहब ने दे दी , लेकिन वहां आवश्यक सुविधाओं ,, की मांग भी कोटा के वकील कर रहे हैं , ख़ुशी की बात यह है , के इन मांगों के समर्थन में हाईकोर्ट बेंच और सभी मांगों जिनमे एक रूपये टोकन पर वकीलों को भूखंड उपलब्ध कराना भी शामिल था , खुद विधायक रहते लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला वकीलों के साथ आन्दोलन , ,कोटा बंद , धरने , प्रदर्शन में शामिल रहे हैं , धरने पर आकर सम्बोधित कर वायदे करते रहे यहीं , वकीलों के आंदोलन के वक़्त अनशन संघर्ष स्थल पर रखे रजिस्टर में उक्त सभी मांगों का समर्थन कर इन्हे मनवाने का वायदा सरकार आने पर करते रहे हैं , , अब तो अल्लाह का शुक्र है , खुद लोकसभा अध्यक्ष हैं , केंद्र सरकार , और राजस्थान में भाजपा सरकार साहब के कहते ही कोटा के विकास , हाईकोर्ट बेंच ,, वकीलों की कॉलोनी का विस्तार , सुविधाओ की व्यवस्था ,, कोटा जिला कोर्ट केम्पस का विस्तार सुविधाओं का विस्तार ,, रेवेन्यू बोर्ड की डबल बेंच सहित सभी चुटकियों में करवा सकते हैं , और कोटा वासियों का यह हक़ भी है , कोटा के वकील साथियों को शुभकामनाये के , कोटा के वकीलों के लिए ओम जी बिरला साहब ,, कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष जी को बस याद ही तो दिलाना है , वायदा वफ़ा करने के लिए ,, और क्या,, बस वायदा याद आ जाए तो फिर तो कोटा में बल्ले ही बल्ले है , अख्तर
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 जुलाई 2024
कोटा सांसद ओम जी बिरला दूसरी बार देश के सर्वोच्च पदों में से एक लोकसभा अध्यक्ष पद पर हैं , यह कोटा , कोटा वासियों , कोटा की सुविधाओं की अपेक्षा करने वाले आंदोलनकारियों के लिए गौरव की बात है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)