आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2024

बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया को वकीलों के विज्ञापन रोक के लिए धन्यवाद , बस अब वकीलों की छवि बिगाड़ने वाली फ़िल्में , टी वी सीरियल , कपिल शर्मा शो के विरुद्ध भी कार्यवाही ज़रूरी , भविष्य में वकीलों ,, जजों , न्यायालयों की छवि खराब करने वाले प्रदर्शन प्रसारण ना हो इसके लिए दंडात्मक कार्यवाही ज़रूरी ,

  बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया को वकीलों के विज्ञापन रोक के लिए धन्यवाद , बस अब वकीलों की छवि बिगाड़ने वाली फ़िल्में , टी वी सीरियल , कपिल शर्मा शो के विरुद्ध भी कार्यवाही ज़रूरी , भविष्य में वकीलों ,, जजों , न्यायालयों की छवि खराब करने वाले प्रदर्शन प्रसारण ना हो इसके लिए दंडात्मक कार्यवाही ज़रूरी ,
कोटा में तो शाहरुख खान , जूही चांवला वगेरा के खिलाफ फिल्म राम जाने के मामले में कार्यवाही  हुई थी , फिर हाईकोर्ट में मामला निस्तारित हुआ ,
बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया ,, देश भर के वकीलों को अनुशासित करने और उनके हक़ों ,, मान सम्मान के लिए संघर्ष करने के लिए अधिकृत है ,, उक्त संस्था केंद्र स्तर पर , राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर विकेन्द्रीकृत होकर , देश भर के वकीलों के हक़ संघर्ष ,, मान सम्मान के प्रयासों में जुटी है , जिसके तय वक़्त पर निर्वाचन के नियम भी बने हैं , ,अब तो जिला स्तर पर बार कौंसिल और हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना का भी  दबाव है ,,, बार कौंसिल का निर्वाचन एक आंतरिक प्रक्रिया है , लेकिन देश भर के वकीलों ने जो  ऐप ,, वेबसाइट , वगेरा के ज़रिये , विज्ञापनो को माध्यम बना रखा है , वोह बार कौंसिल अनुशासन नियंत्रण नियमों के विपरीत होने के कारण , बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया ने हाल ही में , ऐसी  गतिविधियों पर रोक लगाते हुए , सभी वकील सदस्य साथियों को पाबंद किया है , इसके उलंग्घन पर ,, अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रावधान है , बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया के इस निर्देश की तहे दिल से सराहना है , अब इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए बार कौंसिल ऑफ़ इन्डिया को एक कमेटी बनाकर , केंद्र , राज्य , जिला स्तर पर भी ऐसे  मामलों के उलंग्घन की खोज खबर लेना चाहिए ,, इसके लिए बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के पदाधिकारियों का धन्यवाद ,बधाई ,,,,एक मुख्य मुद्दा जिसमे वकील लोग , वेबसाइट , वगेरा के ज़रिये विज्ञापित कर ,, नियमों का उलंग्घन कर रहे हैं , ,उस पर तो लगाम लगभग लग ही जायेगी , लेकिन एक ज्वलंत मुद्दा जो वकीलों के मान सम्मान से जुड़ा है , ,देश भर की फिल्मों , टी वी धारावाहिक सीरियल्स , और खासकर कपिल शर्मा शो में वकीलों की छवि को बिगाड़ने की कोशिशें जारी है , उनका मज़ाक़ उड़ाया जाता है , वकीलों को कई फिल्मों में , आपराधिक बदमाश लोगों के घरों पर कोट यूनिफॉर्म पहनकर उनसे गालियां सुनते हुए , बदतमीज़ी अलफ़ाज़ के डायलॉग , वकील , ऐ वकील , सुन वकील , तू तड़ाक जैसे अलफ़ाज़ इस्तेमाल करते देखे जा सकता है , कई बार तो अनर्गल सीन भी दर्शाये जाते हैं , जबकि , कपिल शर्मा शो में तो , एक किरदार खुद को दामोदर जेठमलानी एडवोकेट के नाम से प्रचारित कर , रोटी पर वकालत करना , एक ही पेशी पर केस निपटाना , वगेरा वगेरा जैसे अमर्यादित जोक्स के नाम पर वकीलों की छवि को , देश भर में बिगाड़ने के प्रयासों में रहता है , इस मामले में , बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया को ,, पुराने , और आने वाली फिल्मों की समीक्षा कर , फिल्म सेंसर बोर्ड को , वकीलों की मर्यादा को ,, न्यायालयों में जजों को अपराधियों से मिले होने के आरोपों सहित कई ऐसे मुद्दे है , जिनसे पिक्चरों , टी वी सीरियल्स , लॉफ्टर शो के ज़रिये वकीलों की छवि धूमिल से भी ज़्यादा धूमिल करने का प्रयास होता है , ऐसे में ऐसे किरदार , ऐसे फ़िल्मकार , शो बनाने वाले , धारावाहिक बनाने वाले सभी ज़िम्मेदार किरदार , प्रोडक्शन करने वाले , कहानीकार वगेरा के खिलाफ बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया को , मुक़दमा दर्ज करवाकर , उन्हें सज़ा करवाना ही चाहिए , और फिल्म सेंसर बोर्ड को भी सुप्रीमकरोत में जनहित याचिका के ज़रिये निर्देशित करवाना चाहिए की वोह एडवोकेट एक्ट , सहित वकीलों और जजों , न्यायालयों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी अनर्गल डायलॉग , एक्शन , एक्टिंग के साथ , प्रसारण नहीं करें , ऐसे में  उलंग्घन पर  उक्त लोगों को  सज़ा भी दिलवाना ज़रूरी है ,, ,बार कौंसिल ऑफ़  इंडिया को उक्त सुझावों के साथ , कार्यवाही करने का निवेदन पत्र में भी लिख रहा हूँ , आप सभी वकील साथियों से भी निवेदन है , की वकीलों की फिल्मों , टी वी सीरियल्स , कपिल शर्मा और अन्य शो के ज़रिये जो छवि गिराने का प्रयास किया जा रहा है , उसे रोकने के लिए , आप सभी साथी भी एक पत्र ज़रूर लिखिए , और बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया को , विज्ञापन रोक के आदेश के लिए  एक बार फिर धन्यवाद ,, ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...