सालासर सेवा समिति के सदस्य का नैत्रदान सम्पन्न
2. प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायी का संपन्न हुआ नैत्रदान
ईश्वर
में आस्था रखते और सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहने वाले जयश्री विहार
निवासी जगदीश श्रृंगी (आवां वाले) कल अपने बुजुर्ग पिता कन्हैया लाल को
दादाबाड़ी स्थित निजी लैब में ब्लड टेस्ट के लिये लेकर गए थे, वहीं पर
जगदीश की तबीयत बिगड़ी,और मूर्छित हो गए । बाद में दादाबाड़ी स्थित भारत
विकास परिषद में उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
अचानक
हुई इस घटना से उनकी माँ रामजानकी, पत्नी निशा,बेटे हर्ष,बेटी जॉली,आस्था
सब होश खो बैठे । ऐसे दुख की घड़ी में जगदीश के नेत्रदान के लिए संस्था
शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ,ने ज्योति-मित्र केशव सोनी,गोविंद
सोनी और राजीव झंवर को अनुरोध किया ।
सभी
के सम्मिलित प्रयासों से,दिवंगत जगदीश का नेत्रदान उनके भाई
महेंद्र,राजेन्द्र व निरंजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । जगदीश का
प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय था और पिछले काफी समय से वह सालासर सेवा समिति,
टीलेश्वर महादेव मंदिर समिति में सक्रिय रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)