कोटा की योग प्रशिक्षिका का जोधपुर में स्वास्थ्य सम्बंधित योग रिट्रीट सम्पन्न
2. आयुष मंत्रालय से प्रशिक्षित योग-प्रशिक्षिकों का तीन दिवसीय,योग रिट्रीट सम्पन्न
कोटा निवासी,रेवा योगा ग्रुप की संस्थापिका अनिता नरुका द्धारा जोधपुर के दी ओसियान डेजर्ट ढाणी स्टै(जे. के. डेसर्ट कैंप) में तीन दिवसीय योगा रिट्रीट का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में हो रही स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों को किस तरह से योग के माध्यम से दूर किया जा सकता है और साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर, किस तरह से बीमारियों पर काबू किया जा सकता है, उस विषय पर तीन दिन तक योग और प्राणायाम के माध्यम से महिलाओ को जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम संयोजक अनीता नरुका ने बताया कि मूलत: यह शिविर महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, इस रिट्रीट कार्यक्रम में देश के अलग-अलग शहरों से महिलायें एकत्रित हुई और उन्हे सेहत और स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया।
रेवा योग ग्रुप में प्रमुख योग शिक्षक रेणु लाम्बा, डॉली शंकर,और एकता अग्रवाल तीनों ही आयुष मंत्रालय की ओर से प्रमाणित व प्रशिक्षित योगा ट्रेनर हैं । तीन दिवसीय इस रिट्रीट प्रोग्राम में बीमारियों से बचाव के संदर्भ में प्राणायाम आसन व योग मुद्राओं की जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में एस.डी.एम. पुष्पा सिसोदिया जी ने भी रेवा योग ग्रुप से मुलाकात की व टीम के सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया ! उन्होंने ग्रुप के सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुऐ कहा कि,स्वस्थ मन से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ व सुदृढ समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है । प्रारंभ से ही,योग को प्रतिदिन की दिनचर्या का अंग बनाने से,बहुत सारी बीमारियों से प्राथमिक अवस्था मे ही बचा जा सकता है ।
रेवा योगा ग्रुप, 2 वर्ष से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अभी तक 25000 से ज्यादा महिलाओं को योग के माध्यम से प्रशिक्षित कर चुका है ,तथा बच्चों व महिलाओं के लिये 100 से अधिक निःशुल्क जागरूकता कार्यशालाओं को आयोजित करवा चुका है ।
अनिता नरुका
+91 91063 58711
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)