कोई काम नहीं है मुश्किल, जब क्या इरादा पक्का, इरम नाज़ खान को फ़ूड सिक्युरिटी ऑफिसर में फाइनली सेलेक्ट होने पर दिली मूबारकबाद, मामू रईस खान की सुपुत्री इरम नाज़ खान फ़ूड सिक्युरिटी ऑफिसर के लिये सेलेक्ट हुई है, इसके पूर्व इरम नाज़ फर्स्ट ग्रेड विज्ञान में सेलेक्ट होकर कार्यरत हैं जबकि तृतीय श्रेणी परीक्षा में भी वोह सेलेक्ट हो चुकी थीं, इरम नाज़ उनके परिजनों को इस कामयाबी के लिये बधाई मूबारकबाद, पढोगे , लिखोगे , मेहनत करोगे तो हर परीक्षा में पास हों जाओगे, हमारा कुछ नहीं होगा , इल्ज़ाम लगाकर बैठोगे तो अल्लाह ही मालिक है, इसलियें इरम से सीखो, इरम अब , आर ऐ एस की तय्यारी भी कर रही हैं , दुआ कीजिये इरम आर ऐ एस में भी मेरिटोरियस होकर कामयाब हो, अख़्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)