पेंतीस वर्षों की कामयाब शैक्षणिक सेवाओं के साथ , वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रिज़वाना उमर की , सेवानिवृत्ति पर सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देकर विदा किया ,,,
स्कूल की विकास निधि में गुप्त दान के साथ ली विदाई,
कोटा 1 फरवरी ,,क़रीब पैतींस साल , देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए जी तोड़ महनत कर बेटियों को , डॉक्टर , इंजीनियर , लेक्चरर ,, लीडर बनाने की कामयाब कोशिश करने वाली , मार्गदर्शिका ,, शिक्षिका श्रीमती रिज़वाना अख्तर आज विज्ञाननगर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से उर्दू वरिष्ठ अध्यापिका पद से सेवानिवृत्त हुई है , सेवानिवृत्ति के पूर्व उन्होंने स्कूल विकास निधि में स्वेच्छिक गुप्त दान भी किया, बेदाग़ छवि , कठिन परिश्रम , समय की पाबंद रहीं शिक्षिका रिज़वाना अख्तर को उनकी बहतरीन शिक्षक सेवा के लिए कई बार पुरस्कृत भी किया गया है ,, उर्दू विशेष विषय फ़ारसी में एम ऐ करने के बाद , अजमेर से बी ऐड करते ही श्रीमती रिज़वाना अख्तर का पहला पोस्टिंग टोंक ग्रामीण में हुआ , कोटा में एडवोकेट अख्तर खान अकेला से उनका निकाह होने के बाद , वोह कोटा केथून क्षेत्र में रहीं फिर टिपटा , विज्ञानगर में कामयाब शैक्षणिक सेवाओं के बाद , श्रीमती रिज़वाना अख्तर को , विज्ञाननगर गर्ल्स स्कूल के शिक्षक परिवार द्वारा ,, प्यार ,, मोहब्बत ,, खुलूस और खुशहाली की बेशुमार दुआओं के साथ विदाई दी , स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी सहित सभी स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र दिया , सभी ने माल्यार्पण कर दुआओं के साथ विदाई संदेश दिए , कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जयकुमार जी ने किया ,, इस अवसर पर प्राचार्य प्रतिभा त्रिपाठी , ज्योति पाराशर , प्रियंका बसल ,, मंजू शाक्यवाल , खातून जहां ,,नवरतन मेडम ,, मंजू तिवारी , मीनाक्षी धाबाई ,, इंदुबाला जोशी , लोकेश कुमार ,, निर्मला महावर ,, जय कुमार , सुमन मेहता ,, निखिल जैन , रामस्वरूप जी मेघवाल सहित उनके परिजनों में , अख्तर खान अकेला , डॉक्टर जवेरिया अख्तर , सदफ अख्तर ,,नाज़िमा अख्तर , अनम नाज़ , रूबी परवेज़ ,,, परवेज़ खान मौजूद थे , ,श्रीमती रिज़वाना अख्तर पेंतीस साल , पांच माह ,, तीन दिन ,, राजकीय सेवा में शिक्षिका पद पर आदर्श शिखिका के रूप में कार्यरत रहीं और इकत्तीस जनवरी को सेवानिवृत हुईं , ,श्रीमती रिज़वाना अख्तर से संबंधित शैक्षणिक परिणाम आज दिनांक तक शत प्रतिशत रहा , जबकि इनके पढ़ाये हुए बच्चे आज डॉक्टर ,, इंजीनियर , वकील , राजनितिक पार्टियों के जन प्रतिनिधित लीडर ,, लेक्चरर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त हुए हैं , ,श्रीमती रिज़वाना अख्तर के पति अख्तर खान अकेला वरिष्ठ वकील ,, नोटेरी है , उनके बढे पुत्र शाहरुख खान हाल ही में , ,फ्रांस पेरिस एक्ज़ीक्युटिव एम बी एक करने गए हुए है , जबकि एक पुत्री डॉक्टर जवेरिया अख्तर , कोटा विज्ञाननगर डिस्पेंसरी में , मेडिकल ऑफिसर पद पर एक वर्ष से भी अधिक समय तक नियुक्त रहकर , अब जयपुर राजस्थान हॉस्पीटल से एनेस्थीसिया में पोस्ट ग्रेजुएट कर रही हैं , छोटी बिटिया सदफ अख्तर लॉ कर रही हैं , ,इनके ससुर ठिकाना कड़ोदिया के जागीरदार रहे ,, और कोटा डी सी एम ,, फिर केंद्र सरकार की कपड़ा मिल में , मैनेजर इनिजनीयरिंग से सेवानिवृत हुए , ,इनके देवर हॉस्पीटल प्रबंधक है , , रिज़वाना अख्तर खुद , ,टोंक रॉयल फेमिली की है , इनके पिता श्री मोहम्मद उमर एक्साइज ऑफिसर से सेवानिवृत हुए थे , जबकि पढ़े भाई , मोहम्मद उमर भय्यू भाई , टोंक वक़्फ़ कमेटी के सदर रहते हुए , वक़्फ़ सम्पत्तियों पर ऐतिहासिक निर्माण ,, लेडीज़ कटले के निर्माण के साथ जामा मस्जिद टोंक की कायाकल्प करने के लिए मशहूर हुए , इनके दो भाई आरिफ उमर कमर ,,,, अहमद उमर राजकीय सेवा में हैं , , श्रीमती रिज़वाना अख्तर बैडमिंट की भी खिलाडी रही हैं , वोह कहती हैं , उनकी अम्मी और सासु मा सहित सभी बुज़ुर्गों की दुआएं हमेशा उनके साथ है , इसीलिए वोह उनके शैक्षणिक सेवा काल में , विकट हालातों के बावजूद भी , कर्मठ शिक्षा कर्मी बनकर अपनी सेवायें ईमानदारी से दे सकी ,, श्रीमती रिज़वाना अख्तर ने , विज्ञाननगर गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या सहित सभी स्टाफ के सदस्यों ,, उनका स्वागत कर उन्हें मुबारकबाद देने वाले सहयोगी , वरिष्ठ ,, कनिष्ठ अध्यापक परिवार के सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए , कहा के शैक्षणिक कार्यों से वोह अपना जुड़ाव लगातार प्रत्यक्ष ,, अप्रत्यक्ष रूप से बनाये रखेंगी और ,, छात्र ,, छात्राओं के हित में जो भी उनसे हो सकेगा वोह यथासम्भव करती रहेंगी , ,के डी अब्बासी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)