मोदी सरकार के इलेक्टोरल चुनावी बॉन्ड योजना में उधोगपतियों से चंदा के रूप में लिया कालाधन जमा
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी की योजना की रद्द
घबराई मोदी सरकार ने कांग्रेस के खातों को किया फ्रिज-रविन्द्र त्यागी
कोटा। एआइसीसी के निर्देश पर मोदी सरकार की इलेक्टोरल चुनावी ब्रांड योजना तथा कांग्रेस के खाते फ्रिज करने के विरोध में 19 फरवरी सोमवार को देश भर में कांग्रेसियों ने धरने प्रदर्शन किए इसी के तहत कोटा में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी की अगुवाई में सीएडी सर्किल के पास आयकर कार्यलय के बाहर कांग्रेसियों ने प्रातः11 बजे से 1 बजे तक धरना देकर मोदी सरकार की हिटलरशाही नीतियों के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी।
इस मौके पर धरने की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि सुप्रिम कोर्ट द्वारा मोदी सरकार की चुनावी बाॅन्ड योजना को रद्द करने के अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी एवं केन्द्र सरकार के इशारे पर हिटलरशाही कार्यवाही करते हुए आयकर विभाग ने कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस के खातो को फ्रिज करने की हिटलरशाही कार्यवाही सीधी तरह से लोकतंत्र की मूल भावनाओ को खतरे मे डाल रहे हैए वर्तमान में सत्ता के नशे में धुत मोदी सरकार के कार्यो के कारण दूषित हो गया है मोदी सरकार ने बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातो को फ्रिज करके एक अचंभित करने वाला क्रूर कदम उठाया है। प्रमुख विपक्षी दल के कामकाज में बाधा डालने के लिये सत्ता की मशीनरी के अन्याय पूर्ण उपयोग को देखना निराशाजनक है।रविंद्र त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एवं केन्द्र सरकार की इस कार्यवाही से सिद्ध होता है इन्होंने चुनावी ब्रांड योजना में उधोगपतियों से चंदे के रूप में लिया 6 हजार 566 करोड़ का कालाधन लोकसभा चुनाव के लिए जमा कराया गया है इसी कारण जमा कालेधन की बैंकों को जानकारी नही दी गयी इसी तिलमिलाहट में मोदी सरकार ने चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के खातों को फ्रिज किया गया है त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी की न्याय यात्रा से घबराई हुई है आनन फानन में संस्थाओं का दुरूपयोग कर दवाब बनाकर दबाना चाहती है त्यागी कहा कि हम गोरो से नही डरे इनकी क्या मजाल है हमने
1977 में हाल देखे है जेल भी गए बाद में इन पार्टियों को मुंह की खानी पड़ी रविंद त्यागी ने कहा कि इनके लिए हमे सड़को पर उतरना पड़ा या जेल भी जाना पड़े पीछे नही हटेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता डॉ विजय सोनी ने बताया कि धरने को प्रमुख रूप से लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, उप महापौर पवन मीणा, सं महामंत्री राधेश्याम वर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष ललीत शर्मा, हिमांशू शर्मा, पार्षद अनूप कुमार अन्नू, दिपक वर्मा, कमल कान्त शर्मा,रफिक अहमद,मोहम्मद इश्रार,एश्वर्य श्रृंगी,मोहन मेधवाल, सहवरित पार्षद अमोलक देवी,चन्द्रशेखर रामचंदानी,सतीश गोपलानी, दिनेश खटीक , प्रमोद त्रिपाठी, सेवादल अध्यक्ष हंसराज गोस्वामी ,अब्दुल हमीद गोड,विजय गुप्ता मजीद भाई अजय,रूपचंद पौसवाल,मजीद भाई गुप्ता मोहम्मद सलीम सीता भाटी बाबूलाल मेघवाल रेहाना अंसारी अप्सरा अंसारी बाबूभाई तेजपाल सिंह भोला, मुरारी लाल गुप्ता,विनोद सिंह मंजू चैधरी,उषा ठाकुर,पूनम पवार,जया वाधवा,चन्द्रबेल मीणा सीता भाटी,ललित सरदार,चेतन सोलंकी,चेतन यादव,मुकेश भटनागर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)